
दस हजार का ईनामी 10 वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार
ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
2016 में पंथ पिपलोदा में नाबालिग का अपहरण एवं दुष्कर्म के मामले में भरत उर्फ़ भारतलाल पुत्र चंपालाल कुमावत उम्र 42 वर्ष निवासी पंथपिपलोदा, दिनांक, घटना के दिन से ही वारदात को अंजाम देकर फरार था, जिसे पकड़ने हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम द्वारा 10, 000 का ईनाम की उद्घोषणा की गई थी
पुलिस अधीक्षक रतलाम के द्वारा फरार बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहें अभियान के तहत एसडीओपी अनुभाग आलोट के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी ताल के निर्देशन में नामली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है, वहीं एक अन्य मामले में 2 साल से फरार स्थाई वारंटी हरीश पुत्र गोपाल गायरी निवासी नेगरून को भी गिरफ्तार कर दोनों वारंटियों को रतलाम माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
सराहनीय भूमिका -उनि थान सिंह चौहान, सउनि पंकज भंभोरिया आर.विक्रम चौधरी ,आर अमर सिंह झाला।



