श्री भड़केश्वर महादेव मंदिर धानडी में श्रीमदभागवत ज्ञान गंगा कथा महोत्सव

क्रांतिकारी राष्ट्रीय संत डॉ.तरुण बाबू दिगंबर सारंगपुर वाले के अमृत वचनों से की जावेगी
पंकज बैरागी
सुवासरा – तहसील के अंतर्गत प्राचीन चमत्कारी स्थान श्री भड़केश्वर महादेव मंदिर स्वयं भूभोलेनाथ के पवित्र पावन आंगन में प्रथम अवसर है कि यहां महाशिवरात्रि के महोत्सव में 108 कुंडीय श्रीराम मारुति रुद्र महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथामृत का भव्य एवं दिव्य आयोजन 15 से 21/02/2026 तक होने जा रहा है जिसका सीधा प्रसारण आस्था टीवी चैनल पर किया जाएगा वैदिक पद्धति के अनुसार महायज्ञ में इंद्रध्वज स्थापना का शुभ दिवस 16/12/2025 वार मंगलवार को प्रातः 10:30 बजे होने जा रहा है इस पुनीत अवसर पर आप सभी भक्तजन समस्त मात्र शक्तियों एवं समस्त गणमान्य नागरिकों को इन समस्त समाचार पत्रों के माध्यम से सूचित किया जाता है कि इस सूचना एवं अधिक से अधिक संख्या में बढ़चढकर हिस्सा ले एवं अपने जीवन को सार्थक बनाए।
यज्ञकर्ता–श्री श्री 108 श्री यति चूड़ामणि क्रांतिकारी संत डॉ.तरुण बापु जी (दिगंबर) सारंगपुर वाले (हरिद्वार)
आयोजक – वत्सला मातृभूमि जनकल्याण समिति मध्यप्रदेश एवं आप और हम सब
विनीत–श्री भटकेश्वर महादेव मंदिर
स्थान–धानडी,तहसील सुवासरा जिला मंदसौर मध्यप्रदेश
संपर्क सूत्र एवं मोबाइल नंबर 9826727877,9340343213 9993540878,9589944679



