
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चंद्रावत जडवासा
राजस्थान के नागौर का निवासी ढोढर रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आया युवक हुई मौत
ढोढर। बरखेड़ी से ढोढर रेलवे पुलिया के ऊपर थोड़े से आगे जाकर रेलवे मालगाड़ी की चपेट में आया युवक मौके पर हुई मौत। राजस्थान के नागौर का निवासी ढोढर में करता था सिलावटी काम रतलाम जिले के जावरा विधानसभा क्षेत्र से जहां ढोढर रेलवे ट्रैक पर एक दर्दनाक हादसा में युवक की मौत हो गई गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे जावरा से मंदसौर की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि युवक अचानक मालगाड़ी के सामने आ गया जिससे यह हादसा हो गया ढोढर चौकी पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान आधार कार्ड के जरिए की गई है मृतक की पहचान भानूराम उम्र 29 वर्ष निवासी नागौर राजस्थान के रूप में हुई है बताया जा रहा है कि मृतक ढोढर में ही सिलावटी का काम करता था फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट्टी हुई है



