खेल-स्वास्थ्यगरोठमंदसौर जिला

गरोठ क्रिकेट महाकुंभ में आलोट टीम बल्लेबाज हर्ष पटेल ने 6 गेंद पर 6 चौके लगाये

 

आंत्रीमाता टीम के गेंदबाज अनिकेत ने हैट्रिक सहित लगातार 5 विकेट लेकर शानदार खेल दिखाया

(सतीश शर्मा)

गरोठ-स्व.श्री मदनलाल अग्रवाल एवं स्व.श्री नंदलाल अग्रवाल की स्मृति में गरोठ क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में दशहरा मैदान स्टेडियम गरोठ में आयोजित अखिल भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट टुर्नामेंट में प्रतिदिन क्रिकेट प्रेमी जनता की संख्या बढ़ करने के साथ ही आईपीएल की तर्ज पर हर शहर नगर की क्रिकेट टीम ने देश के हर प्रांत के नामी खिलाड़ियों को शामिल कर मैच खेल रहे है। चौथे दिन गुरुवार को भी तीन मैच खेले गये। पहला मैच स्टार इलेवन आलोट एवं सुवासरा क्रिकेट टीम के बीच में खेला गया जिसमें सुवासरा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर के मैच में 66 रन का स्कोर बनाया।सुवासरा टीम के बल्लेबाज मनोज ने 28 रन बनाये।आलोट टीम की ओर से गेंदबाज संकेत अग्रवाल ने शानदार गेंदबाजी कर 01 ओवर में 04 विकेट लेकर सुवासरा टीम को 66 रन के स्कोर पर ही रोक दिया।स्टार इलेवन आलोट ने 66 रन के लक्ष्य को बड़ी आसानी से हासिल करते हुए आलोट टीम के बल्लेबाज हर्ष पटेल बडौदा गुजरात ने 14 गेंद पर 49 रन बनाते हुए अपनी पारी में लगातार 06 गेंद पर 06 चौके लगाकर कर आलोट टीम को 8 विकेट से मैच में शानदार जीत दिलाई।दुसरा मैच रावसा इलवेन नाहरगढ़ एवं आंत्रीमाता के बीच में खेला गया जिसमें में रावसा इलेवन नारहगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 23 रन के स्कोर पर ही पुरी टीम आल आउट हो गये जो टुर्नामेंट में सबसे कम स्कोर है।आंत्रीमाता टीम के गेंदबाज अनिकेत भाई ने लगातार तीन बल्लेबाज के विकेट लेकर हैट्रिक पुरी कर 05 विकेट हासिल कर रावसा इलेवन टीम को सबसे कम स्कोर पर ही आउट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।आंत्रीमाता टीम ने मात्र 04 ओवर में ही 24 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की गई।आंत्रीमाता टीम के बल्लेबाज विजय डेनों ने 20 रन बनाये।तीसरा मैच क्वार्टर फाइनल आलोट स्टार एवं आंत्रीमाता टीम के बीच खेला गया जिसमें में आंत्रीमाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 123 रन बनाये । आंत्रीमाता की ओर से अनिकेत भोई ने 50 रन की शानदार पारी खेली । आलोट स्टार की ओर से रवि सिंह ने 2 विकेट लिए । जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आलोट स्टार की टीम 64 रन ही बना सकी ।आंत्रीमाता की टीम ने 59 रन से मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई ।आलोट स्टार की ओर से शुभम ने 10 रन बनाये । आंत्रीमाता की ओर से अनिकेत भोई ने 4 विकेट लिए ।आज के दिन आंत्रीमाता के फ़ील्डर नासिर नटिया गुजरात ने 2 मैचो में 10 कैच पकड़कर एक नया कीर्तिमान बनाया ।गुरुवार को खेले गये तीनों मैच में अम्पारिंग पप्पु भाई अग्रवाल अज़हर नीलगर ने की और कामेट्री अरुण गिरोठिया स्कोरिंग केशव मालवीय ने की ।गरोठ क्रिकेट क्लब अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने बताया टूर्नामेंट के पांचवे दिन शुक्रवार को मीणा 11 अहमदाबाद ,दूधाखेड़ी माताजी , भीलवाड़ा स्टार और एबी आज़म आलोट की टीमों के मैच खेले जाएँगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}