भादवा माता मंडल में विधायक परिहार का जन्मदिन सेवा और श्रद्धा के साथ मनाया गया

नीमच -आज भादवामाता मंडल में नीमच विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक दिलीप सिंह परिहार के जन्मदिन का आयोजन बड़े हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व भादवा माता मंडल की अध्यक्ष श्रीमती पूजा अनिल शर्मा की सहमति एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत मालवा की वैष्णो देवी मां भादवा माता मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ की गई, जहाँ आदरणीय विधायक जी की दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य एवं निरंतर जनसेवा की कामना की गई। इसके पश्चात भोजशाला में श्रद्धालुओं को सेवा पकवाड़ा के अंतर्गत निशुल्क भोजन प्रसादी वितरित की गई।इसी क्रम में आयोजकों द्वारा श्री भादवा माता गौशाला पहुंचकर गौ माता की सेवा की गई। गौशाला में हरा चारा, हरी घास एवं गुड़ आदि का वितरण कर गौ माता का पूजन एवं सेवा कार्य किया गया। इस अवसर पर श्री भादवा माता गौशाला के अध्यक्ष सहित उनकी पूरी टीम उपस्थित रही।कार्यक्रम में भादवा माता मंडल के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से महामंत्री महेश गुर्जर, राजेंद्र सिंह तवर,मंडल उपाध्यक्ष मोहन नागदा, राजीव गरासिया, जसंवत ट्रेलर, रतन मालावत, भगत सिंह चौहान (जवासा), महिपाल सिंह शक्तावत, कन्हैया पुरोहित, निलेश बैरागी, पिंटू पंचोली,महेंद्र गुर्जर, बहादुर सीह सहित अनेक कार्यकर्ता एवं श्रद्धालुजन शामिल हुए।
*पूरा आयोजन सेवा, समर्पण और संगठनात्मक एकता का प्रतीक रहा, जिसे उपस्थित जनसमूह ने सराहना के साथ सफल बनाया।*
