बीच सड़क युवती को मारी गोली, शादीशुदा युवक ने खुद को भी किया शूट, दोनों की मौत

बीच सड़क युवती को मारी गोली, शादीशुदा युवक ने खुद को भी किया शूट, दोनों की मौत
दतिया। जिले में मंगलवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। प्रेम प्रसंग के शक में एक शादीशुदा युवक ने बीच सड़क एक युवती को गोली मार दी। इसके बाद आरोपी युवक ने खुद पर भी फायर कर लिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान मानवेंद्र यादव के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में दोनों के बीच आपसी संबंध होने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि युवक को युवती के किसी अन्य युवक से संबंध होने का शक था, इसी बात को लेकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से हथियार बरामद कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है।



