तालरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 16 दिसंबर 2025 मंगलवार

समग्र शिक्षा अभियान में बीएसी/सीएसी पदों पर सेवाएँ लेने के निर्देश

जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र रतलाम ने बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय मप्र भोपाल के आदेशानुसार समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत शिक्षक संवर्ग के लोक सेवकों की सेवाएँ बीएसी/सीएसी के पद पर ली जाएगी। लोक शिक्षण संचालनालय के द्वारा यह सपष्ट किया गया है कि बीएसी/ सीएसी के पदों पर ली गयी सेवाएं “ प्रतिनियुक्ति ” की श्रेणी में नहीं आती है।  ऐसे सभी शिक्षक संवर्ग के लोक सेवक जिनकी सेवाएँ समग्र शिक्षा अभियान में बीएसी/सीएसी के पदों पर ली जाएगी, उनके स्थान पर अतिथि शिक्षक व्यवस्था की जाएगी।

============

तहसील रतलाम से खाद वितरण हेतु टोकन वितरण की नवीन व्यवस्था

उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास  विभाग श्रीमती नीलम चौहान ने बताया कि रतलाम तहसील अंतर्गत खाद वितरण केन्द्र दिलीप नगर, बिरियाखेड़ी एवं मण्डी रतलाम हेतु किसानों को टोकन प्राप्त करने की नवीन व्यवस्था स्थापित की गई है। जिसके अंतर्गत दिनांक 17 दिसंबर हेतु तहसील कार्यालय रतलाम से एक दिवस पूर्व  16 दिसंबर को समय दोपहर 2.00 बजे से 3.00 बजे तक खाद प्राप्त करने हेतु किसानों को टोकन वितरण किया जायेगा। गोदामों से टोकन वितरण व्यवस्था नहीं की जावेगी।

16 दिसंबर को दिलीप नगर रतलाम, सैलाना, बाजना, रावटी, पिपलौदा, आलोट एवं ताल से किसानों को नगद वितरण नहीं किया जायेगा। जिलें को 16 दिसंबर को यूरिया की रैक प्राप्त होगी। जिसमें लगभग 1400 मेट्रिक टन यूरिया खाद प्राप्त होगा। तत्पश्चात  17 दिसंबर को उक्त केन्द्रों से यूरिया खाद का वितरण किया जायेगा। उक्त निर्णय आज उर्वरक वितरण के संबंध में कलेक्टर कार्यालय मे प्रभारी कलेक्टर एवं एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव की उपस्थिति में आयोजित बैठक में  लिया गया ।बैठक में जिला विपणन अधिकारी श्री यशवर्धन सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे ।

================

सफलता की कहानी किसान परिवार के दशरथ हारी बने पश्चिम रेलवे में लोको पायलट

शासकीय आईटीआई रतलाम से पढ़े दशरथ पिता नानूराम हारी निवासी सैलाना ने बताया कि वह एक साधारण किसान परिवार से हैं। उन्होंने वर्ष 2019 से 2021 तक शासकीय कॉलेज से आईटीआई की पढ़ाई पूर्ण की। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2023 में आईटीआई रतलाम से डीजल शेड, में अप्रेंटिसशिप कर तकनीकी अनुभव प्राप्त किया। अप्रेंटिसशिप पूरी करने के बाद दशरथ ने करीब दो वर्षों तक सरकारी नौकरी की तैयारी की।

लगातार परिश्रम और अनुशासन का परिणाम यह रहा कि आज उनका चयन पश्चिम रेलवे के बड़ोदरा डिवीजन में लोको पायलट के पद पर हो गया है। उनकी इस उपलब्धि से न केवल परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी और गौरव का माहौल है। इसके लिए उन्होंने सरकार का धन्यवाद किया।

==========

आउटसोर्स कर्मचारियों के स्थान पर संविदा नियुक्ति करें सभी निकाय- सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष श्री प्रताप करोसिया स्वच्छता से जुडे कर्मचारियों के हितों की रक्षा हेतु जिला स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न

म.प्र. राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष श्री प्रताप करोसिया द्वारा स्वच्छता से जुडे कर्मचारियों के हितों की रक्षा हेतु जिला स्तरीय समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय में आयोजित की गई । उक्त बैठक में जिला पंचायत, नगर पालिका निगम, नगरीय निकाय, जनजातीय कार्य विभाग, पुलिस विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, रेलवे विभाग की समीक्षा की गई।समीक्षा बैठक में आयोग अध्यक्ष श्री करोसिया का अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, आयुक्त नगर पालिक निगम श्री अनिल भाना, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती राधा महंत द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।

बैठक में श्री करोसिया ने सफाई कर्मचारियों के वेतन भत्तों, अनुकम्पा नियुक्ति, रिक्त पदों की पूर्ति, पेंशन, ईपीएफ, सामुदायिक भवन, विनियमित/दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को शासन द्वारा जारी परिपत्रो के अनुसार लाभ देने के लिए विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया तथा आउट सोर्स से लगे कर्मचारियां की नियुक्ति पर शासन के निर्देशो की अवहेलना माना तथा संबधितो को 15 दिवस में आउटसोर्स कर्मचारियों के स्थान पर संविदा पर नियुक्त करने के निर्देश दिए गए। कर्मचारियों के वेतन से ईपीएफ की राशि काटने के बाद संबंधित कोष में जमा नही करने वाले दोषी कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

बैठक में जिले में निकायो में लम्बित अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण 15 दिवस में नियमानुसार निराकरण के निर्देश के साथ ही निकायो के रिक्त पदो पर विनियमित कर्मचारियों को नियमित करने के निर्देश दिए गए। ई अटेंडेंस प्रणाली के अन्तर्गत सफाई कर्मचारी की उपस्थिति हेतु प्रत्येक वार्ड में व्यवस्था सुनिश्चित की जाए यदि किसी कारणवश उपस्थिति दर्ज नहीं हो पाती है परन्तु कर्मचारी कार्य पर उपस्थित है तो उनका वेतन काटकर आर्थिक शोषण न किया जाए। नगरपालिक निगम सीमा क्षेत्र में निगम द्वारा बसाये गये सफाई कर्मचारियों /परिवार को कम दर पर मालिकाना हक देने की कार्यवाही की जाए। नगर परिषद पिपलौदा में हटाए गए 05 कर्मचारियों की विस्तृत जांच कर नियमानुसार कार्यवाही किए जाने के भी निर्देश दिए गए है। नगर निगम सीमा क्षेत्र में वाल्मीकि भवन हेतु शासकीय भूमि का चयन कर बनवाये जाने हेतु निगमायुक्त को निर्देशित किया गया ।

बैठक में पीओ डूडा श्री अरूण कुमार पाठक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से डॉ वर्षा कुरिल, जिला पंचायत से प्रभारी श्री बलवंत नलवाया, रेलवे के श्री अवनीश शर्मा, श्री कुलदीप पाठक सहित नगर परिषद धामनोद, नामली, सैलाना व पिपलौदा के मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित जिले के सफाई कर्मचारी ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष / सदस्यगण प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}