
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चंद्रावत जडवासा
जावरा नगर पालिका परिषद द्वारा घटिया सामग्री से रोड बनाया जा रहा स्थानी निवासियों ने की शिकायत
ढोढर। जावरा नगर पालिका में भ्रष्टाचार का बोलबाला घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग कर सीसी रोड निर्माण किया जा रहा बताते चले कि जावरा नगर पालिका में मध्य प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री अधोसरचना योजना के अंतर्गत वार्ड नंबर 10 बन रहे cc रोड को लेकर स्थानीय रहवासियों और जागरूक जनप्रतिनिधियों को जैसे ही रोड की शिकायत प्राप्त हुई मौका निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया वह पंचनामा बनवाए जाने के लिए कहा गया संबंधित इंजीनियर द्वारा मौका निरीक्षण किया गया साथ ही रोड में निर्माण में उपयोग होने वाली सामग्री जिसमें बालू रेत का उपयोग नहीं किया जा रहा है डस्ट धूल भरी रेत का उपयोग किया जा रहा है सीमेंट की मात्रा भी काफी कम उपयोग की जा रही है माय पैमाने अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है इसको लेकर रह वासियों ने की शिकायत पहले भी जहां-जहां मुख्यमंत्री अधोसरचना योजना अंतर्गत जो शहर में रोड बने हैं उनके सरफेस भी अभी से जाना प्रारंभ हो गए हैं वह भी एक जांच का विषय है जिसकी जांच की जाना अति आवश्यक है



