
खाने से हो रहा है कैंसर ? कर्नाटक सरकार ने दिए जांच के आदेश
अंडों को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रहे खतरनाक दावों ने चिंता और डर का माहौल बना दिया है. एक खास अंडा ब्रांड में जेनोटॉक्सिक पदार्थ पाए जाने और उनके कैंसर का कारण बनने की आशंका जताई जा रही है। मीडिया पर किए गए दावों में कहा गया है कि एक खास ब्रांड के अंडों की लैब जांच में नाइट्रोफुरान और नाइट्रोइमिडाजोल जैसे तत्व पाए गए हैं. ये ऐसे पदार्थ बताए जा रहे हैं, जिन पर पोल्ट्री फार्मिंग में प्रतिबंध है और जिनका संबंध कैंसर से जोड़ा जा रहा है। ऐसे पदार्थ अंडों के उत्पादन बढ़ाने या बैक्टीरियल संक्रमण रोकने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।।
//////////////////////////////////



