हरियाणा में एक दिवसीय सोना चांदी टंच प्रशिक्षण शिविर संपन्न

अतिथि गणों द्वारा स्वरोजगार योजना के 105 प्रमाण पत्र वितरित किए गए
चैन सिंह पंवार
मंदसौर। स्वर्णकार सेवा संघ द्वारा युवा पीढ़ी को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से एक दिवसीय सोना चांदी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 14 दिसंबर को रोहतक के होटल रिवाली में स्वर्णकार संघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष श्री जोगेंद्र सिंह वर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ , मुख्य प्रशिक्षक शान्ति लाल सोनी के द्वारा आयोजित किया गया।
विदित है कि उक्त शिविर में हरियाणा स्वर्णकार संघ के नौ सूत्री कार्यक्रम में ज्वैलरी व्यवसाय के लिए आधुनिक मशीनों की जानकारी और सोना चांदी टंच प्रशिक्षण एक्सपर्ट शांतिलाल खजवानियां के द्वारा दिया गया ।
शिविर में प्रदेश अध्यक्ष जोगिंद्र वर्मा ने सरकार के समक्ष समाज की तीन प्रमुख मांगें भी रखीं। उन्होंने कहा कि स्वर्ण कला बोर्ड का गठन किया जाए, अजमीड धाम के लिए उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराया जाए तथा आईएमटी रोहतक में अजमीड रजत ज्वैलरी पार्क स्थापित किया जाए। उन्होंने बताया कि इन मांगों के पूरा होने से सोने-चांदी का व्यापार एक ही स्थान पर केंद्रित होगा, जिससे कारीगरों और उद्यमियों को सीधा लाभ मिलेगा।
आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत ‘हुनर से रोजगार तक’ विषय पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में 105 युवाओं ने भाग लिया और आभूषण निर्माण, डिजाइनिंग व व्यवसाय से जुड़े विभिन्न हुनर सीखे। और 55 युवाओं स्वरोजगार योजना के सर्टिफिकेट बांटे गए ,
कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों ने स्वदेशी अपनाने और स्वदेशी उत्पादों के निर्माण का संकल्प भी लिया। आयोजकों ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण शिविर युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के साथ-साथ समाज की पारंपरिक कला को आधुनिक स्वरूप देने में सहायक सिद्ध होंगे। इस मौके पर जयपाल लांबा, राजकुमार लांबा, सुरेंद्र वर्मा देव राला, लखीराम, सुरेंद्र पाल, रवि वर्मा, विश्मबर वर्मा, रिषी, वर्मा, रोहित सोनी, संजय वर्मा, आनद मातनहेल, कैलाश वर्मा आदि मौजूद रहे।


