पीपीगंज बाजार के व्यवस्थीकरण व विस्तारीकरण को लेकर दो दिवसीय व्यापारी बैठक संपन्न, अतिक्रमण हटाने पर बनी सहमति

पीपीगंज बाजार के व्यवस्थीकरण व विस्तारीकरण को लेकर दो दिवसीय व्यापारी बैठक संपन्न, अतिक्रमण हटाने पर बनी सहमति
गोरखपुर पीपीगंज कस्बे में बढ़ते अतिक्रमण से उत्पन्न यातायात जाम और जनसुविधा की समस्याओं के समाधान के लिए व्यापार मंडल की पहल पर दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। रविवार को शटर दुकानदारों और सोमवार को फुटपाथ एवं पटरी व्यापारियों के साथ अलग-अलग बैठकें हुईं। दोनों बैठकों में व्यापारियों ने बाजार के व्यवस्थीकरण एवं विस्तारीकरण के प्रस्ताव का सर्वसम्मति से समर्थन किया।व्यापार मंडल अध्यक्ष सचिन वर्मा ने बताया कि प्रशासन के सहयोग से शीघ्र ही पीपीगंज बाजार का सुनियोजित विकास किया जाएगा, ताकि मुख्य मार्ग पर आवागमन सुगम हो और आमजन को असुविधा न हो। उन्होंने जोर देकर कहा कि व्यापारी हित सर्वोपरि हैं तथा किसी फुटपाथ व्यापारी को विस्थापित किए बिना उन्हें वैकल्पिक व्यवस्थित स्थान उपलब्ध कराया जाएगा।बैठक में व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष अमित अग्रहरी, बृजेश मद्धेशिया, मंत्री प्रशांत अग्रहरी, प्रदीप वर्मा, अमित वर्मा प्रिंस, मनोज गुप्ता, कोषाध्यक्ष पवन अग्रहरी, कार्यकारिणी सदस्य ठाकुर वर्मा, विनोद वर्मा, सुनील जायसवाल, देवानंद मद्धेशिया, धर्मेंद्र अग्रहरी, अनिल मद्धेशिया, कालीचरण अग्रहरी सहित बड़ी संख्या में पटरी एवं फुटपाथ व्यापारी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता रामचन्द्र ठठेरा एवं अनिल मद्धेशिया ने की।बैठक में व्यापारियों ने खुलकर सुझाव दिए। प्रशांत मद्धेशिया एवं दुर्गेश ठठेरा ने अतिक्रमण से वाहनों के निकलने में होने वाली कठिनाई पर चिंता जताई। रामपलट ने सड़क किनारे खड़े वाहनों को समस्या का बड़ा कारण बताया। अखिलेश अग्रहरी ने बाजार विस्तार एवं पुलिस चौकी से दुर्गा मंदिर क्षेत्र के बाहर व्यवस्थित प्रबंधन की मांग की। अमरनाथ मद्धेशिया ने आपातकाल में एम्बुलेंस की पहुंच पर चिंता व्यक्त की। रजत मद्धेशिया ने सफाई व्यवस्था, कूड़ा प्रबंधन, डिवाइडर पर कचरा डंपिंग एवं फायर ब्रिगेड की पहुंच जैसी समस्याएं उठाईं। उन्होंने पर्वों पर बिल्डिंग व्यापारियों को भी समान अधिकार की बात कही। कुछ व्यापारियों ने फुटपाथ विक्रेताओं को सुव्यवस्थित बसाने तथा अरविंद कुमार अग्रहरी ने सामुदायिक शौचालय की आवश्यकता जताई। ठाकुर वर्मा एवं दुर्गेश मद्धेशिया ने अतिक्रमण चिन्हीकरण एवं सख्ती से नियम पालन पर जोर दिया।अंत में अध्यक्ष सचिन वर्मा ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि बाजार के सुचारु विकास, यातायात, सुरक्षा एवं स्वच्छता के लिए यह अभियान जारी रहेगा। सभी व्यापारियों के सहयोग से इसे सफल बनाया जाएगा तथा बाजार को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रखा जाएगा।



