28 अप्रैल को भादवामाताजी में होगा नीमच जिले का सेन सामुहिक विवाह सम्मेलन ,3 फरवरी को होगा नीमच में युवक /युवती की परिचय सम्मेलन
लाला सेन बने सामूहिक विवाह सम्मेलन अध्यक्ष ,विनोद गहलोत बने युवक /युवती परिचय सम्मेलन अध्यक्ष

28 अप्रैल को भादवामाताजी में होगा नीमच जिले का सेन सामुहिक विवाह सम्मेलन ,3 फरवरी को होगा नीमच में युवक /युवती की परिचय सम्मेलन
लाला सेन बने सामूहिक विवाह सम्मेलन अध्यक्ष ,विनोद गहलोत बने युवक /युवती परिचय सम्मेलन अध्यक्ष
नीमच – जिला सेन समाज सगंठन एंव जिला युवा संगठन के तत्वावधान में सेन वाटिका नीमच मे शनिवार दोपहर 3:30 बजे सामुहिक विवाह सम्मेलन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई थी । जिस मे सभी से चर्चा कर सामुहिक विवाह सम्मेलन की तिथी ओर राशि घोषित करने हेतु बैठक का आयोजन किया गया सेन वाटिका मे आयोजित सामुहिक विवाह सम्मेलन की बैठक बाबूलालजी बनभैरु की अध्यक्षता और पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक गेहलोद वकील साहब मनासा,पूर्व नीमच तहसील अध्यक्ष राधेश्याम गेहलोत,तहसील अध्यक्ष दिनेश सेन,जिला युवाध्यक्ष चमन सेन नीमच के आतिथ्य मै बैठक आयोजित की गई ।सामुहिक विवाह सम्मेलन भादवामाताजी में रखा जाए इसके लिए उपस्थित समाजबंधुओ ने अपनी ओर से सहमति प्रदान करी बैठक में सामुहिक विवाह सम्मेलन 28 अप्रैल 2026 मंगलवार को भादवामाताजी में सामुहिक विवाह सम्मेलन होगा । और प्रत्येक वर पक्ष और वधु पक्ष से 31111 रुपए की सहयोग राशि रखी गई इसके लिए सभी उपस्थित समाजबंधुओ ने अपनी ओर से सहमति प्रदान करी ,उसके बाद लाला सेन जवासा को सामुहिक विवाह सम्मेलन अध्यक्ष बनाने हेतु नाम का प्रस्ताव दीपक गेहलोद वकील साहब ओर करणकुमारज टांक ने रखा ओर उपस्थित समाजबंधुओ ने एक मत होकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया,तत्पश्चात उपस्थित सभी समाजबंधुओ ने अपने विचार व्यक्त किए करण कुमार टांक ने प्रत्येक तहसील मै बैठक आयोजित कर अधिक से अधिक संख्या में तहसील से जोडै आये साथ ही सभी तहसीलो मे सामुहिक विवाह सम्मेलन का प्रचार-प्रसार हो ,दीपक गेहलोद वकील साहब ने कहा कि जो तहसील अधिक सै अधिक संख्या मै विवाह हेतु जोडे देगी उस तहसील अध्यक्ष को पुरी टीम सहित सम्मान किया जाएगा । करण कुमार टांक ने नवनिर्वाचित सामुहिक विवाह सम्मेलन अध्यक्ष लाल सेन को बधाई और शुभकामनाऐ देकर प्रस्ताव रखा की सामुहिक विवाह सम्मेलन से पहले नीमच जिले का परिचय सम्मेलन 3 फरवरी मंगलवार को सेन वाटिका नीमच मै रखा जाये और इसके अध्यक्ष हेतु विनोद गेहलोद नीमच के नाम का प्रस्ताव रखा गया ओर उपस्थित समाजबंधुओ ने इनके नाम का समर्थन किया दोनो अध्यक्षयो ने उपस्थित समाजबंधुओ का आभार व्यक्त किया और सम्मेलन अच्छा हो इस हेतु सभी समाजबंधुओ एंव पदाधिकारिगणो से अनुरोध किया गया की सम्मेलन को सफल बनाने हेतु सभी अपना सहयोग प्रदान करे,अधिक सै अधिक संख्या मै जोडे हो इस हेतु सभी प्रयास करे ।सचिव दिनेश राठौर मनासा ने सामुहिक विवाह सम्मेलन की रूप रेखा तैयारकर कार्य योजना बनाई ।अवसर पर वरिष्ठ जनो युवाओं ने सेन सामूहिक विवाह सम्मेलन एव युवक /युवती परिचय सम्मेलन की बागडोर सोपी ।इस अवसर पर समाज जन उपस्थित थे उक्त जानकारी राजेश सेन पुर्व युवा तहसील अध्यक्ष जीरन, जिला मीडिया प्रभारी समरथ सेन पालसोडा ने दी
