प्राथमिक विद्यालय देवरी में स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरण

प्राथमिक विद्यालय देवरी में स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरण
शामगढ़ -नगर की अग्रणी सेवाभावी समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शामगढ़ द्वारा नगर के समाजसेवी (प्रॉपर्टी ब्रोकर )राजेश पोरवाल के आर्थिक सहयोग से प्राथमिक विद्यालय देवरी में स्कूली बच्चों को कड़कड़ाती ठंड से बचाव के लिए परिषद द्वारा इस सत्र का पहला स्वेटर वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ ऊनी स्वेटर टोपा मोजे बिस्किट एवं बालपेन भी बच्चों को वितरित किए गए
विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भारत माता स्वामी विवेकानंदजी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई शाखा अध्यक्ष महेश मांदलिया ने परिषद के आदर्श एवं सेवा गतिविधि कार्यों के बारे में प्रकाश डाला पूर्व अध्यक्ष मुकेश दानगढ़ ने कहा कि बच्चों की मुस्कान राष्ट्र की मुस्कान होती है, बच्चे खूब मन लगाकर पढ़ाई करें युवा नेता अंकित यादव ने नन्हे मुन्ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही एवं स्वेटर दानदाता राजेश पोरवाल का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के आयोजन अनेक स्कूलों में होने चाहिए, अंकित यादव ने सर्दी में स्वेटर वितरण जैसे अभिनव आयोजन की प्रशंसा करते हुए एक स्कूल में अपने यादव परिवार की ओर से स्वेटर वितरण की घोषणा की
परिषद के महेश मादलिया डॉ महेश सेठिया अंकित यादव मुकेश दानगढ़ मनोज जैन पलाश चौधरी दुर्गेश धनोतिया समाजसेवी राजेश पोरवाल मंचाचीन रहे स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश मीणा शिक्षक भूपेंद्रसिंह शाहरुख खान शिक्षिका श्रीमती निरमा धाकड़ शिक्षिका सुमैया बी ने किया कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश शर्मा सर ने किया


