मंदसौर जिलासीतामऊ

कलेक्टर के आदेश का नहीं हो रहा पालन, चाइना डोर का चल रहा व्यापार, डोर से एक व्यक्ति घायल नाक आंखों पर हुवे गंभीर घाव

कलेक्टर के आदेश का नहीं हो रहा पालन, चाइना डोर का चल रहा व्यापार, डोर से एक व्यक्ति घायल नाक आंखों पर हुवे गंभीर घाव

सीतामऊ। संक्रांत के त्यौहार पर हर साल जिला कलेक्टर कार्यालय से एक आदेश जारी होता हे जिसमें ये लिखा होता हे की मकर संक्रांति के अवसर पर कोई भी दुकानदार चाइना डोर उपयोग नहीं करे अगर इस स्थिति चाइना डोर का उपयोग करते पाया जाता हे तो उसके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जावेगी लेकिन आदेश के विपरीत मकर संक्रांति पर चाइना डोर का उपयोग संभवत नगर में हो सकता है जो कि रविवार को सीतामऊ नगर के मनीष चौधरी खाती सुवासरा रोड़ से तहसील रोड़ की ओर बाइक से जा रहे थे तभी अचानक आदर्श होटल के सामने उड़ती हुई पतंग का धागा संभवत चाइना डोर का सकता हैं ऐसा प्रत्यक्ष दर्शियों द्वारा बताया गया। जबकि कलेक्टर अदिति गर्ग द्वारा कुछ हफ्ते पहले एक आदेश जारी किया गया था जिसमें चाइना डोर पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा लेकिन उस आदेश पर स्थानीय प्रशासन ने कोई अमल नहीं किया अमल यानी नगर में दुकानों पर बिकने वाली पतंगे की दुकानों का मौके पर जाकर कोई जांच निरीक्षण नहीं किया गया जिसका खामियाजा नगर एवं राहगीरों को भुगतना पड़ता है।

कलेक्टर के द्वारा मकर संक्रांति पर निकला गया आदेश को लेकर स्थानीय प्रशासन नगर में पतंग मार्केट की दुकानों पर पहुंचकर अभी तक कोई जांच नहीं कि गई। या जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारीयों कि लापरवाहीं से राहगीरों के साथ घटना घटित होती रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}