सूक्ष्म सिंचाई परियोजना से ग्राम पिपलिया के किसानों को पानी नहीं मिलने से नाराज किसानों ने एसडीएम कार्यालय के सामने दिया धरना

किसान सूखी रोटी खा रहे थे लेकिन सरकार ने घी की रोटी का लालच देकर किसानों से सूखी रोटी भी छीनी – श्री गुर्जर
सीतामऊ। सुवासरा विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भैंसोला पंचायत के ग्राम पीपलिया के किसानो द्वार सूक्ष्म सिंचाई परियोजना से ग्राम पिपलिया में किसानों को पानी नहीं मिलने से नाराज किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के सामने दिया धरना किसानों का आरोप हे कि सिंचाई योजना की पाइप लाइन से पानी नहीं आने से फसलों में काफी नुकसान हो रहा हे किसान अपनी समस्याओं के संमाधान को लेकर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के सामने बैठे धरने पर बैठ गए थे ।तभी एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों से उनकी समस्या को लेकर चर्चा की किसानों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया।जिसपर अनुविभागीय अधिकारी द्वारा सिंचाई योजना के ठेकेदार से फोन पर किसानो के समक्ष चर्चा की गई।संबंधित ठेकेदार से फोन पर चर्चा कर किसानों को संतुष्ट किया।
वही किसान नेता अशोक गुर्जर नागदा भी इस धरने पर उपस्थिति थे उनका कहना हे कि किसान जैसे तैसे सुखी रोटी खा रहे थे लेकिन सरकार ने किसानों को घी की रोटी का लालच देकर किसानों की सुखी रोटी भी छीन ली किसानों का कहना हे कि हमारे द्वारा कई बार मुख्यमंत्री के नाम भी अधिकारियों को आवेदन दे चुके लेकिन उन आवेदनों पर कोई निराकरण नहीं हुआ है।
धरने मे रामसिंह चौहान दशरथ सिंह पीरुसिंह करण सिंह विक्रम सिंह गोविंद सिंह जुवान सिंह बद्रीसिंह कुशाल सिंह सहित गांव के इकाई किसान मौजूद थे।



