
नई शिक्षा नीति पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन कर रहा है सीकेएनकेएच फाउंडेशन
नई दिल्ली।
चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन अपने वार्षिक उत्सव उड़ान उत्सव 2026 के अंतर्गत इस वर्ष एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन करने जा रहा है। कार्यक्रम के संयोजक बबलू कुमार ने बताया कि संस्था के शिक्षा विभाग द्वारा “नई शिक्षा नीति 2020 के प्रकाश में भारतीय ज्ञान प्रणाली” विषय पर यह प्रतिष्ठित संगोष्ठी आयोजित की जाएगी, जिसका उद्देश्य भारतीय परंपराओं, ज्ञान-विज्ञान और आधुनिक शिक्षा नीति के बीच संबंध को स्पष्ट करना है।
संस्था ने संगोष्ठी के लिए अपनी आयोजन समिति का गठन कर दिया है। उत्तराखंड राज्य समिति की उपाध्यक्ष डॉ. ऋषिका वर्मा को संगोष्ठी का संयोजक, उत्तर प्रदेश राज्य समिति के उपाध्यक्ष रिंकू रहेजा को समन्वयक तथा उत्तर प्रदेश समिति की सदस्या दिव्यानी पालीवाल को सह-समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
संगोष्ठी की संयोजक डॉ. ऋषिका वर्मा ने बताया कि यह राष्ट्रीय संगोष्ठी आगामी 21 जनवरी को जगन्नाथ धाम पूरी में स्थित गवर्मेंट यूथ हॉस्टल में आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन नए वर्ष की एक महत्वपूर्ण और सार्थक शुरुआत के रूप में भारतीय शिक्षा चिंतन को केंद्र में रखकर किया जा रहा है।
समन्वयक रिंकू रहेजा ने बताया कि संगोष्ठी में देश के विभिन्न राज्यों से शिक्षाविद, शोधकर्ता और ज्ञान-विज्ञान से जुड़े विशेषज्ञ भाग लेंगे। सह-समन्वयक दिव्यानी पालीवाल ने कहा कि संस्था ने संगोष्ठी से संबंधित विस्तृत जानकारी अपने सभी आधिकारिक सामाजिक माध्यमों पर साझा कर दी है, ताकि हर इच्छुक प्रतिभागी आसानी से कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके।
संगोष्ठी में देश के कई प्रतिष्ठित शिक्षाविद मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगी। इनमें गंगाधर मेहर विश्वविद्यालय, ओडिशा की मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. संयुक्ता पढ़ी, बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश की शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. कनक द्विवेदी तथा नेशनल पीजी कॉलेज, लखनऊ की कंप्यूटर विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शालिनी लंबा शामिल हैं।
आयोजन समिति ने देशभर के शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं को आमंत्रित करते हुए कहा है कि प्रतिभागी इस संगोष्ठी में प्रत्यक्ष उपस्थिति के साथ-साथ आभासी माध्यम से भी जुड़ सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए प्रतिभागी संस्था के आधिकारिक सामाजिक माध्यमों या निर्धारित संपर्क नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
संस्था के संचालक मंडल के अध्यक्ष डॉ. राघव चंद्र नाथ और महासचिव प्रीतेश तिवारी ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि उड़ान उत्सव के अंतर्गत होने वाली यह राष्ट्रीय संगोष्ठी आने वाले समय में अपनी गहरी छाप छोड़ेगी और भारतीय शिक्षा प्रणाली को एक नई दिशा प्रदान करेगी।



