दलौदामंदसौर जिला

अफजलपुर पुलिस टीम को  5 से अधिक दुकान के ताला तोङकर चोरी करने वाले दो शातिर चोर को पकड़ने में मिली सफलता         

अफजलपुर पुलिस टीम को  5 से अधिक दुकान के ताला तोङकर चोरी करने वाले दो शातिर चोर को पकड़ने में मिली सफलता         

अफजलपुर। पुलिस अधीक्षक श्री विनोदकुमार मीना के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री तेरसिंह बघेल व अनुविभागीय अधिकार पुलिस मंदसौर ग्रामीण श्रीमती कीर्ति बघेल के निर्देशन में थाना प्रभारी उनि शैलेन्द्र सिहं कनेश के कुशल नेतृत्व में गठित अफजलपुर पुलिस टीम को रात्रि में 5 से अधिक दुकान के ताला तोङकर चोरी करने वाले शातिर चोर की पतारसी कर त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना से मात्र 36 घंटे के अन्दर दो आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली ।

10.12.25 की दरमीयानी रात को ग्राम डिगावमाली में शातिर अज्ञात बदमाश द्वारा कई दुकानो के ताले तोङने की कोशिश कर एक मोबाईल फोन की दुकान का ताला तोङकर 04 मोबाईल फोन व नगदी कुल किमती 1 लाख रुपये की चोरी की सुचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 02 स्पेशल टिम गठित कर सायबर सेल व 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरो को खंगाला गया संदिग्ध व्यक्तियो से पुछताछ की गई तथा सायबर सेल की मदद से एक संदेही मुकेश मीणा निवासी बाबरेचा से सघनता से पुछताछ करते चोरी हुआ मोबाईल फोन शिवा पिता रमेश मीणा निवासी बाबरेचा से खरिदना बताया गया जो प्रकरण मे आरोपी मुकेश मीणा व शीवा मीणा को गिरफ्तार कर प्रकरण मे चोरी गया मश्रुका 4 मोबाईल व नगदी कीमती 1 लाख रुपये कि जप्त कर कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है ।

गिरफ्तार आरोपी –1. शिवा पिता रमेश मीणा जाति भील उम्र 30 साल निवासी बाबरेचा थाना दलोदा

2. मुकेश पिता रमेश मीणा जाति भील उम्र 21 साल निवासी बाबरेचा थान दलोदा

जप्तशुदा मश्रुका-  01 . 04 विवो कम्पनी के मोबाईल फोन

सराहनीय कार्य- -उनि शैलेन्द्र सिंह कनेश थाना प्रभारी अफजलपुर, उनि राजाराम वर्मा , सउनि अजय चोहान ,प्रआर 111 धीरेन्द्र सिंह , आर 702 विजयसिंह , आर 408 घनश्याम पाटीदार आर 834 अरुण शर्मा, आर 188 चन्द्रपाल सिंह ,आर 444 देवेन्द्र सिंह ,आर 510 कानसिंह , आर 789 मनीष जाट, व सायबर सेल प्र.आर आशीष बैरागी मन्दसौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}