राष्ट्रीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में माहिम खान का हाई जम्प में चयन

राष्ट्रीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में माहिम खान का हाई जम्प में चयन
शामगढ़।सेंट अल्फोंसा कॉन्वेंट स्कूल शामगढ़ के खिलाड़ी माहिम खान पिता जावेद खान जो की भोपाल मे आयोजित जूनियर वर्ग स्कूल गेम्स राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ऊंची कूद में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर ,69 वी स्कूल नेशनल के लिये हुआ हे जो कि नेशनल प्रतियोगिता दिनांक 13/12/25से 17/12/25 तक लखनऊ (उत्तरप्रदेश) मेंआयोजित होगी माहिम खान की 1साल की मेहनत से ये मुकाम हासिल किया हे 69वी नेशनल में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे इस उपलक्ष्य में विद्यालय डायरेक्टर एलियास लुकास ,प्रिंसिपल सिस्टर जैन एंटोनी,बंशीलाल बारीवाल (जिला क्रीड़ा अधिकारी), विजेंद्र देवड़ा (खेल युवा कल्याण विभाग अधिकारी) सौरभ जैन (ब्लाक शिक्षा अधिकारी),बाबूलाल जांगड़े (संकुल प्राचार्य)मयूर सिंह (खेल विभाग), नारायण सिंह राठौड़ (एथलेटिक्स कोच),राजेश नाडिया (ब्लाक क्रीड़ा अधिकारी)
घासीलाल जोकचंद (वरिष्ठ खेल शिक्षक) , व सभी शिक्षकों व छात्रों द्वारा बधाई दी और उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं की उक्त जानकारी खेल शिक्षिका किरण भट्ट द्वारा दी गई।



