श्री नन्द्र कुंवर बा आई.टी.आई में आयोजित कैंपस में 34 छात्रों का हुआ सिलेक्शन

श्री नन्द्र कुंवर बा आई.टी.आई में आयोजित कैंपस में 34 छात्रों का हुआ सिलेक्शन
सीतामऊ।श्री नन्द्र कुंवर बा आई. टी. आई द्वारा शुभम सोलर सोल्युशन कम्पनी द्वारा 10 दिसंबर बुधवार को ओपन केम्पस का आयोजन किया गया था। जिसमें 155 छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान शुभम सोलर सोल्युशन के एच आर द्वारा 155 छात्रों का साक्षत्कार लिया जिसमें से कम्पनी के द्वारा 34 छात्रों का चयन किया गया। सर्व प्रथम कम्पनी के एच आर व संस्था के स्टॉफ के द्वारा मां सरस्वती का माल्यार्पण कर कैंपस का शुभारंभ किया। तथा संस्था के स्टाफ द्वारा कम्पनी के एच आर व अन्य स्टाफ का फुलमाला से स्वागत किया गया ।कम्पनी के एच आर द्वारा शुभम सोलर सोल्युशन के बारे सम्पूर्ण जानकारी दि गई व छात्र छात्राओं का सोलर मे भविष्य उज्ज्वल बताया गया। कम्पनी के सीईओ फाउडर अजय यादव बिजनेस पार्टनर राजेश पाटीदार एच आर मैनेजर आशिष प्रजापत सेल्स मैनेजर राहुल शर्मा व संस्था के संचालक शाहिद हुसैन व प्राचार्य नन्द किशोर चौहान सोनिया प्रजापत तथा स्टाप छात्र छात्राए उपस्थित थे। संचालन कपिल कुमार द्वारा किया गया व आभार व्यक्त रमा डांगी द्वारा किया गया। इस अवसर संस्था की ओर से छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उज्वल भविष्य की कामना की गई।



