शामगढ़
एड्स जागरूकता को लेकर पोस्टर निर्माण एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

एड्स जागरूकता को लेकर पोस्टर निर्माण एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
सीतामऊ।राज्य एड्स नियंत्रण समिति भोपाल द्वारा मध्य प्रदेश में रेड रिबन क्लब की विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है इसी कड़ी में डॉ रघुवीर सिंह शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ मंदसौर द्वारा भी 01 दिसंबर से विभिन्न गतिविधियां कराई जा रही है इसको लेकर बुधवार को महाविद्यालय में पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में एड्स नियंत्रण को लेकर जागरूकता के लिए कराये जा रहा है यह जानकारी कार्यवाहक प्राचार्य डॉ माया पंत द्वारा दी गई इस अवसर पर गतिविधि प्रभारी डॉ दीपिका रायकवार, डॉ गणपत माली, श्री विक्रम माली, रानू धाणक, डॉ रेखा कुमावत एवं प्रो.अश्विनी बेस भी उपस्थित रहे।

