मंदसौर जिलासीतामऊसेवा
महाकाल मुक्तिधाम के सेवा प्रकल्प में सहयोग करने वाले दानदाता श्री राठौर का किया स्वागत सम्मान

महाकाल मुक्तिधाम के सेवा प्रकल्प में सहयोग करने वाले दानदाता श्री राठौर का किया स्वागत सम्मान
सीतामऊ। समाजसेवकों कि मेहनत और दानदाताओं के सहयोग कि अनुपम कड़ी से नगर के महाकाल मुक्तिधाम निरंतर अपनी सुंदरता कि छटा बिखेरता हुआ दिखाई दे रहा है। यही कारण है कि यहां सेवा के प्रकल्प निरंतर जारी है। महाकाल मुक्तिधाम में पर्यावरण स्वच्छता और सौंदर्यीकरण के विकासशील व्यवस्था चारों ओर देखते ही बनती है। समिति के सदस्यों के त्याग समर्पण भाव से दानदाताओं का निरंतर सहयोग प्राप्त हो रहा है।इसी क्रम में आज 11 दिसंबर को दुरसंचार विभाग के पूर्व लाइनमैन गोवर्धनलाल राठौर ने 1 और 1 ग्यारह के भाव अर्थात एक मैं और एक तु यानी 11 जागृत करते हुए महाकाल तेरा आशिष बना रहे के साथ अपने हस्त कमलों द्वारा 21000/- इक्कीस हजार रुपए कि सहयोग राशि समिति को प्रदान करने पर अध्यक्ष श्री मुकेश चौरड़िया, कोषाध्यक्ष मनोज माली महामंत्री लक्ष्मीनारायण मांदलिया संरक्षक हेमंत जैन, अंशुल कोठारी, प्रदीप चौरड़िया, कन्हैयालाल सेन के द्वारा दुपट्टा पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
इस अवसर पर दानदाता श्री राठौर ने कहा कि मुक्तिधाम कि स्वच्छता और सुंदरता मनमोहक है यहां आने के बाद शुद्ध वातावरण में रुकने का मन करता है। समिति द्वारा अच्छा काम किया गया है।



