ससुराल वालों को भजिये में नींद की गोली खिलाकर रुपए, जेवर लेकर फरार हुई दुल्हन

परिजन जिला अस्पताल में पहुंचे, पुलिस द्वारा मामले कि जांच कि जा रही
दलौदा ।मंदसौर जिले के भावगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत नांदवेल में लुटेरी दुल्हन द्वारा घर वालों को खाने में कुछ मिलाकर खिलाने के बाद घर के कई सदस्य गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचे सभी का इलाज मंदसौर जिला चिकित्सालय में चल रहा है। वहीं लुटेरी दुल्हन मौके से जेवर रुपए लेकर फरार हो गई।जानकारी के अनुसार आज मंदसौर जिले के भावगढ़ थाना क्षेत्र के नांदवेल गांव में 20 दिन पहले ढाई लाख रुपए में उत्तर प्रदेश के बनारस से लाई दुल्हन जेवर और रुपए लेकर भाग गई। आरोप है। कि उसने पति, सास-ससुर समेत 9 लोगों को खाने में जहरीला पदार्थ खिलाया और फिर मौका पाकर चलती बनी। जहरीला पदार्थ खाने की वजह से दूल्हे के परिवार के भाई-भाभी भतीजा-भतीजी, माता-पिता समेत 9 लोग जिला अस्पताल में भर्ती हैं। यहां उनका उपचार चल रहा है 20 नवंबर को नांदवेल निवासी एक परिवार दलाल के माध्यम से यूपी के वाराणसी (बनारस) से लगभग ढाई लाख रुपए में दुल्हन ‘ज्योति’ को लाया था और धूमधाम से शादी रचाई थी। अगले 20 दिनों तक दुल्हन ज्योति ने अपने मीठे और मिलनसार व्यवहार से पूरे परिवार का भरोसा जीत लिया आज 10 दिसंबर की सुबह- वारदात को दिया अंजाम आरोप है। कि घटना वाले दिन सुबह दुल्हन ज्योति ने परिवार के सभी नौ सदस्यों को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। जैसे ही परिवार के लोग बेहोश हुए,ज्योति ने घर में रखे बड़ी मात्रा में नकदी सोने-चांदी के जेवर और अन्य कीमती सामान समेटा और मौके से फरार हो गई बेहोशी की हालत में परिजनों को पहले भावगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उन्हें गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय मंदसौर रेफर किया गया।
घायल परिजन मोहनलाल पाल -पिता, गीताबाई -माता, सत्यनारायण पाल – दूल्हा, राकेश पाल -भाई, शांतिलाल पाल -भाई, पूजा बाई पाल – भाभी, लतिका -बच्ची, कर्तिका – (बच्ची), जिविका -(बच्ची) इन सभी का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।और
इस मामले को लेकर मंदसौर एडिशनल एसपी श्री तेर सिंह बघेल के द्वारा मीडिया से चर्चा हुई चर्चा करते हुए कहा कि इस मामले की गहराई से जांच चल रही है।और
भावगढ़ थाना प्रभारी वर सिंह कटारा ने बताया कि दुल्हन ज्योति और उसे मध्यस्थता से लाने वाले दलाल दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर पुलिस टीम आरोपी दुल्हन की तलाश में जुट गई है।
परिजन इलाज को लेकर अस्पताल पहुंचे पुलिस द्वारा मामले कि जांच कि जा रही



