नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 11 दिसंबर 2025 गुरुवार

//////////////////////////

कलेक्‍टर ने किया सगराना में फर्नीचर कलस्‍टर निर्माण कार्य का अवलोकन

चंगेरा में औद्योगिक क्षेत्र के लिए प्रस्‍तावित भूमि का किया निरीक्षण

नीमच 10 दिसम्‍बर 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को नीमच जिले के सगराना में फर्नीचर कलस्‍टर के लिए उद्योग विभाग को आवंटित 28 हेक्‍टेयर जमीन का मौका मुआयना किया। इस भूमि पर समर्थ फर्नीचर एशोसिएशन द्वारा फर्नीचर कलस्‍टर का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। कलेक्‍टर ने फर्नीचर कलस्‍टर में उद्योग लगाने वाले निवेशकों और एम.पी.आई.डी.सी. एवं महाप्रबंधक उद्योग से चर्चा कर फर्नीचर कलस्‍टर विकास के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिए, कि फर्नीचर कलस्‍टर का निर्माण कार्य तेजी से पूरा करवाने का हर संभव प्रयास करें।

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने ग्राम चंगेरा में औद्योगिक क्षेत्र विकास के लिए एम.पी.आई.डी.सी.को आवंटन के लिए प्रस्‍तावित जमीन का भी मौका मुआयना कर, तहसीलदार से भूमि का नक्‍शा सर्वे नम्‍बर आदि का अवलोकन किया। इस दौरान उन्‍होने प्रस्‍तावित रिंगरोड़ निर्माण के बारे में चर्चा कर, जानकारी ली। इस मौके पर एसडीएम श्री संजीव साहू, तहसीलदार श्री संजय मालवीय, महाप्रबंधक उद्योग श्रीमती योगिता भटनागर एवं एम.पी.आई.डी.सी.उज्‍जैन ने अधिकारी भी उपस्थित थे।

=====================

कलेक्‍टर ने भाटखेडा-नीमच, डूंगलावदा फोरलेन सड़क निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

गुणवत्‍तापूर्ण सड़क निर्माण कार्य तेजी से करवाने के दिए निर्देश

नीमच 10 दिसम्‍बर 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को एम.पी.आर.डी.सी.द्वारा निर्माणाधीन भाटखेड़ा-नीमच, डूंगलावदा फोरलेन सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्‍होने मौके पर सड़क निर्माण कार्य का अधिकारियों के साथ अवलोकन किया और सड़क निर्माण कार्य, सी.सी.रोड़ की गुणवत्‍ता, नाली निर्माण, निर्माण मटेरियल की लेब टेस्टिंग आदि के बारे में चर्चा कर जानकारी ली।

कलेक्‍टर ने एम.पी.आर.डी.सी.के अधिकारियों से सड़क के किनारे बनाई जा रही नाली की चौड़ाई, सी.सी.रोड़ के दोनो ओर शोल्‍डर्स की चौड़ाई सी.सी.रोड़ की दोनो लेन की चौड़ाई, मोटाई आदि के बारे में जानकारी ली।

कलेक्‍टर ने इस सड़क निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करवाने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देश दिए, कि सी.सी.रोड़ निर्माण की वजह से आवागमन बाधित ना हो, आमजनों को कोई असुविधा ना हो, इसका विशेष ध्‍यान रखे। कलेक्‍टर ने सड़क का निर्माण गुणवत्‍तापूर्ण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस मौके एसडीएम श्री संजीव साहू, एम.पी.आर.डी.सी.के प्रबंधक श्री राहुल बरड़े, तहसीलदार श्री संजय मालवीय व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

================

जिले में ”17 दिसम्बर से दुग्ध समृद्धि सम्पर्क अभियान का द्वितीय चरण“

नीमच 10 दिसम्‍बर 2025, मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशानुसार आगामी पाच वर्षो में प्रदेश का दुग्ध उत्पादन को दो गुना करने के लिए सम्पूर्ण प्रदेश में पशुपालन विभाग द्वारा नवाचार किये जा रहे है। नवाचार की इसी श्रृंखला में विभाग द्वारा सम्‍पूर्ण प्रदेश में तीन चरणों में दुग्ध समृद्धि सम्पर्क अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान का प्रथम चरण 02 से 09 अक्टूबर के मध्य सम्पन्न हो चुका है। द्वितीय चरण 17 दिसम्बर से 30 दिसम्बर 2025 के मध्य संचालित किया जा रहा हैं।

इस अभियान के द्वितीय चरण में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, मैत्री, गौसेवक एवं दुग्ध संघ के कार्यकर्ता पांच से नो की संख्‍या में गौवंश एवं भैंसवंश पशुपालको को गृह भेंट देकर उनसे पशुपालन से लाभ के विषय में संवाद करेगे। गृह भेंट कार्य में विभागीय अमला पशुपालक से पशु स्वास्थ्य, पशु पौषण एवं नस्ल सुधार विषय पर संवाद कर पशुपालन से लाभ अर्जित करने के संबंध में बताएगें।

जिले में 5 से 9 गौ एवं भैंसवंश पालकों की संख्या 14674 है। इनमें से जावद में 6010, नीमच में 3902 एवं मनासा में 4762 पशुपालक है। इस कार्य हेतु विभाग के 190 लोगों को लगाया गया है।

अभियान में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, जन प्रतिनिधिगण एवं विभागीय अधिकारी भी भ्रमण कर, अभियान को प्रभावी बनाने के लिए सत्यापन एवं पर्यवेक्षण करेगे।

पशुपालको के पास उपलब्ध पशुधन की जानकारी, गृह भेंट उपरान्त एप पर अपलोड की जाएगी। इस हेतु जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूप स्थापित किया गया है,जिसके प्रभारी डा. ए.आर.धाकड मो.न.9893130344 को बनाया गया है।

===================

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभागीय टीम ने चीताखेड़ा में की कार्यवाही

घी,मसाले, दाल, दलिया सहित 8 नमूने लिए

नीमच 10 दिसम्‍बर 2025, आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं नियंत्रक भोपाल एवं कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने बुधवार को चीताखेड़ा किराना दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया । मौके पर खाद्य पदार्थों का विक्रय के लिए भंडारण पाया गया। टीम ने विनायक भोग प्‍योर घी, मिर्ची पाउडर, हल्दी पाउडर, दलिया, दाले सहित कुल 8 नमूने खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के तहत लिए। मौके पर दुकान संचालक द्वारा मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट, फास्टेक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट प्रस्तुत नहीं करने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत धारा 32 का नोटिस जारी किया गया हैं। नमूनों को जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पर संबंधित के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राजू सोलंकी एवं श्री यशवंत कुमार शर्मा की टीम ने की गई है।

=================

यूनिसेफ की टीम ने किया जिले का दो दिवसीय भ्रमण

यूनिसेफ की टीम ने कलेक्टर से की भेंट

नीमच 10 दिसम्‍बर 2025, बाल हितैषी ग्राम पंचायत पिपलिया घोटा का मंगलवार को यूनीसेफ व ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट की राज्य स्तरीय टीम ने भ्रमण किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या ने बताया, कि यूनीसेफ के बाल संरक्षण विशेषज्ञ श्री लोलीचेन जोसेफ़ व श्रीमती इंदु सारस्वत राज्य समन्वक ममता ने पंचायत में बाल हितैषी गतिविधियों की समीक्षा की और पंचायत के कार्यो को सराहा। पंचायत में GPDP में थीम 3 बाल हितैषी पंचायत मुख्य थीम है एवं कार्य जैसे स्कूल तक सड़क निर्माण, महिला एवं बालिकाओ के लिए पृथक शौचालय निर्माण आदि जेंडर केन्दित कार्य व पिछले 2 वर्ष से कोई बाल विवाह ग्राम पंचायत में नही हुआ, इत्यादि जानकारी विजिट के दौरान पंचायत के सचिव ने दी। ग्राम पंचायत में 11 सदस्यीय बाल संरक्षण समिति का भी गठन किया गया है, जो 7 इंडिकेटर को ध्यान में रखते हुए बाल हितैषी पंचायत के क्रियान्वयन का अनुश्रवण करेगी।

इस भ्रमण के दूसरे दिन बुधवार को उक्‍त टीम ने ग्राम पंचायत खड़ावदा के शासकीय हाई स्कूल का भ्रमण किया और जीवन कौशल का प्रशिक्षण ले रहे जेंडर क्लब के बच्चों से चर्चा की। बच्चों ने पूछे गए सवालों के संतुष्टिप्रद जवाब दिए। श्री जोशफ़ ने बच्चों को अगामी भविष्य के लिए मार्गदर्शन व शुभकामनाएं दी।

अंत में जिला स्तरीय समन्वय बैठक जिला कार्यालय में आयोजित की गई। जिसमें बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ व किशोर सशक्तिकरण कार्यक्रमो की विस्‍तार से समीक्षा की गई एंव आगामी दिनों मे योजनाओं के क्रियान्‍वयन संबंधी चर्चा की गई। युनिसेफ की टीम ने कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा से भेंट कर, जिले के 2 दिवसीय भ्रमण के संबंध में फ़ीडबैक पर चर्चा की और कलेक्‍टर को यूनीसेफ द्वारा प्रकाशित पुस्तक भी भेंट की।

=================

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस

अधिकारों के साथ ही कर्त्तव्य बोध भी आवश्यक, पूरक हैं अधिकार और कर्त्तव्य – विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर,

महिलाओं के मानवाधिकार और सशक्तिकरण संवैधानिक और समाज की नैतिक जिम्मेदारी : मंत्री सुश्री भूरिया,

‘महिला सशक्तिकरण एवं मानवाधिकार’ विषय पर हुआ मंथन,

नीमच 10 दिसम्बर 2025, विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि अधिकार और कर्त्तव्य एक दूसरे के पूरक हैं। आधिकारों के लिए कानून बनाये गये हैं, उन्हें लिखित रूप से परिभाषित किया जा सकता है, किंतु कर्त्तव्यों का बोध करना औऱ कराना पड़ता है। जब हम आधिकारों के प्रति जागरुकता प्रदर्शित करते हैं तो कर्तव्य पालन का भी ध्यान रखना आवश्यक है। विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने यह बात अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर ‘महिला सशक्तिकरण एवं मानवाधिकार’ विषय पर आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कही।

विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने कहा कि महिला सशक्तिकरण प्राचीनकाल से ही हमारे संस्कारों में शामिल रहा है। हमारी संस्कृति में महिलाओं का स्थान सर्वोपरि रहा है। प्रचीनकाल से ही हमारी मातृ-शक्ति साहस, युद्ध-कौशल, तपस्या, त्याग और विद्वता से संपन्न रही हैं।

उन्होंने कहा कि महिला संरक्षण और सशक्तिकरण के लिये प्रावधानों के साथ ही उनके प्रभावी क्रियान्वयन का ध्यान रखना भी आवश्यक है। हमारे समाज में महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण के भाव सदैव मौजूद रहे हैं। हमें पारंपरिक संस्कार और मान्यताओं में आई विकृतियों के प्रति सजग रहते हुए उनके निवारण के प्रयास तो करने ही चाहिये साथ ही उसके मूल सृजनात्मक स्वरूप और उपलब्धियों पर गर्व भी करना चाहिये।

विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी समाज की छोटी-छोटी कमजोरियों के प्रति सजग और संवेदनशील हैं। उनके कुशल नेतृत्व में आज देश की 2.5 लाख से अधिक पंचायतों में 14 लाख महिला प्रतिनिधि निर्वाचित हुई हैं। इसके साथ ही सरपंच से सांसद तक हमारी निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों की संख्या कई देशों की कुल जनसंख्या अधिक है। देश में 10 करोड़ बहनें 9 लाख स्व-सहायता समूहों के साथ जुड़कर उद्यमिता से समाज सेवा तक महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। कोविड काल में ‘आशा’ कार्यकर्ताओं का योगदान इसका अतुलनीय उदाहरण है।

महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि महिलाओं के मानवाधिकार और सशक्तिकरण सरकारों की संवैधानिक और समाज की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के विजन को अमल में ला रहे मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मार्गदर्शन में राज्य सरकार महिलाओं की समस्याओं और उनके सशक्तिकरण के प्रति सजग औऱ संवेदनशील हैं। मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की पूर्णत: ऑनलाइन पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया लागू की है। हाल ही में 19 हजार से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की पूर्णतः पारदर्शी ऑनलाइन भर्ती कर इसका उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि हमारी केंद्र व राज्य सरकारों महिलाओं के मानवाधिकारों की रक्षा के प्रति सजग औऱ सक्रिय हैं और हमारे प्रयास एवं योजनायें उसका आधार बने हैं।

मानवाधिकार आयोग के सदस्य डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने कहा कि देश में महिला सशक्तिकरण के साथ ही मानवाधिकारों के सुधार की दिशा में केंद्र व राज्य सरकारें सजग हैं और समन्वित प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति सभ्यता के उदय के साथ इसके प्रति संजन और संवेदनशील है।

यूएन वूमेन की स्टेट हैड सुश्री रे ने पारंपरिक रूप से घर, सार्वजिनक स्थलों के साथ ही आधुनिक डिजिटल स्पेस में भी महिलाओं के संरक्षण और सशक्तिकरण की आवश्यकता जताई। आयोजन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण योजनाओं के प्रेजेन्टेशन दिया गया। प्रेजेन्टेशन में लाड़ली-बहना और लाड़ली-लक्ष्मी योजनाओं के क्रांतिकारी प्रभावों का उल्लेख करते हुए बताया गया कि केन्द्र और राज्य सरकारों की योजनाओं से प्रदेश के लिंगानुपात में प्रभावशाली सुधार हुआ है।

आयोग के प्रमुख सचिव श्री मुकेश चंद गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया। आभार प्रदर्शन आयोग के उप सचिव श्री डी.एस. परमार ने किया। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण और मानव अधिकार विषय पर आधारित स्मारिका का विमोचन किया गया। आयोग की ओर से अतिथियों को स्मृति-चिन्ह भी भेंट किये गये।

=====================

प्रमुख सचिव राजस्‍व श्री पोरवाल ने की वी.सी.के माध्‍यम से विभागीय समीक्षा

पी.एम.किसान सम्‍मान निधि के सभी हितग्राहियों के आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

नीमच 10 दिसम्‍बर 2025, प्रदेश के प्रमुख सचिव राजस्‍व श्री विवेक पोरवाल ने बुधवार को वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलो के कलेक्‍टर एवं राजस्‍व अधिकारियों से चर्चा कर, राजस्‍व विभाग की विभागीय समीक्षा की और आवश्‍यक निर्देश भी दिए। नीमच के एनआईसी कक्ष में इस वी.सी. में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा, एडीएम श्री बी.एस.कलेश, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चंद्रसिह धार्वे व अन्‍य अधिकारी मौजूद थे।

वी.सी. में प्रमुख सचिव राजस्‍व श्री पोरवाल ने सभी जिलो को निर्देश दिए, कि किसानों की फार्मर रजिस्‍ट्री का शतप्रतिशत कार्य पूर्ण कर, इसी माह में ही फार्मर रजिस्‍ट्री में सेचुरेशन सुनिश्चित करें। उन्‍होने फार्मर रजिस्‍ट्री व गिरदावरी कार्य का मानदेय स्‍थानीय युवा कृषकों को भुगतान करना सुनिश्चित करने तथा पी.एम.किसान सम्‍मान निधि के शतप्रतिशत हितग्राहियों के आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश भी दिए। वी.सी.में नक्‍शा विहि ग्रामों के नक्‍शा निर्माण, त्रुटी पूर्ण नक्‍शों का सुधार, मजरा टोलो को नवीन राजस्‍व ग्राम घोषित करने का कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्‍होने सीएम मानिट, सीएस मानिट, के प्रकरणों एवं लंबित कण्डिकाओं के निराकरण को सर्वोच्‍च प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए।

============

कृषि उद्यमी डेयरी फार्मिंग एण्‍ड वर्मी कम्‍पोस्‍ट प्रशिक्षण 15 दिसम्‍बर से

नीमच 10 दिसम्‍बर 2025,ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नीमच द्वारा 15 दिसंबर 2025 से कृषि उद्यमी प्रशिक्षण (डेयरी फार्मिंग & वर्मी कम्पोस्ट एवं कृषि) का नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण का लाभ केवल ग्रामीण अंचल की युवक, युवतियां जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के बीच हो को मिलेगा। इस 13 दिवसीय प्रशिक्षण में आवास, भोजन व नाश्ते की व्यव्स्था नि:शुल्क रहेगी। प्रशिक्षण के दौरान पशु चिकित्सालय, कृषि, बागवानी एवं अन्य विभागो से प्रतिदिन अनुभवी वैज्ञानिकों, अधिका‍रियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।

प्रशिक्षणार्थी 4 पासपोर्ट साईज फोटो एवं 3 सेट में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, अंकसूची की छायाप्रति के साथ आवेदन ग्रामीण स्‍वरोजगार प्रशिक्षण संस्‍थान हवाई पट्टी के सामने, विश्राम भवन के पास, चीताखेडा मेन रोड नीमच में जमा कर सकते है। यह जानकारी आर.सेटी नीमच के संचालक श्री सिद्धार्थ शंकर शर्मा ने दी।

=================

नेशनल लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार वाहनों को

प्रधान जिला न्यायाधीश श्री राजपूत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

नीमच 10 दिसम्‍बर 2025, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच के अध्‍यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन तथा निर्देशन में शनिवार 13 दिसम्‍बर को नेशनल लोक अदालत जिला एवं सभी तहसील स्तरीय न्यायालयों में आयोजित की जा रही है।

नेशनल लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नगरपालिका नीमच तथा एम.पी.ई.बी.के सहयोग से तैयार प्रचार वाहनों को बुधवार को प्रधान जिला न्यायाधीश श्री वीरेंद्र सिंह राजपूत ने नवीन जिला न्यायालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला न्यायालय में पदस्थ सभी न्यायाधीशगण, लीगल एड डिफेंस काउंसलर उपस्थित थे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच की सचिव श्रीमती शोभना मीणा ने बताया, कि प्रचार वाहन जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर स्थानीय जनता को आगामी नेशनल लोक अदालत की तिथि, महत्व एवं लाभों के बारे में माइक एवं लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूक करेंगे। वाहन विभिन्न प्रमुख चौराहों, बाजार, क्षेत्रों, ग्राम पंचायतों एवं बस स्टैंड लोक अदालत से होने वाले लाभों, जैसे समय एवं धन की बचत, शीघ्र निस्तारण, पारस्परिक समझौते के अवसर, कोर्ट फीस की वापसी आदि के बारे में जानकारी देंगे। इसके अतिरिक्त आमजनों को अपने राजीनामा योग्य प्रकरण, जैसे- धारा 138 एनआई एक्ट, पारिवारिक विवाद, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, बिजली-पानी के बिल संबंधी विवाद, बैंक ऋण संबंधी प्रकरण, मजिस्ट्रियल ट्रायल के शमनीय प्रकरण इत्यादि- लोक अदालत में निस्तारित करवाने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा।

नेशनल लोक अदालत में अधिकतम संख्या में प्रकरणों के सौहार्दपूर्ण निस्तारण हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच ने अपील की है, कि वे अपने लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए 13 दिसंबर 2025 को न्यायालय में आयोजित लोक अदालत में पहुंचकर लाभ उठाए।

=============

कलेक्‍टर ने बागवानी यंत्रीकरण योजना तहत किसान श्री पाटीदार ने प्रदान किया मिनी ट्रेक्‍टर

नीमच 10 दिसम्‍बर 2025, उद्यानिकी विभाग नीमच द्वारा बागवानी यंत्रीकरण योजना के तहत नीमच के ग्राम बसंतपुरा के उद्यानिकी कृ‍षक श्री उज्‍जवल पाटीदार को 4.80 लाख कीमत का मिनी ट्रेक्‍टर एवं कृषि यंत्र प्रदान किये गये है। इस पर किसान को विभाग द्वारा 1.80 लाख रूपये का अनुदान भी प्रदान किया गया है। बुधवार को कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने कलेक्‍टोरेट परिसर नीमच में बागवानी कार्यो के लिए किसान श्री उज्‍जवल पाटीदार को उक्‍त ट्रेक्‍टर की चाबी देकर, ट्रेक्‍टर प्रदान किया। इस मौके पर उप संचालक उद्यानिकी श्री अतरसिह कनोजिया एवं उद्यानिकी विभाग के श्री विजेश वसुनिया भी उपस्थित थे।

============

आई.टी.आई.डूंगलावदा में 12 दिसम्‍बर को स्‍पेशल प्‍लेसमेंट ड्राईव

नीमच 10 दिसम्‍बर 2025, इंजीनियरिंग निर्माण क्षेत्र में बेरोजगार उम्‍मीदवारों के लिए अडानी विलमार लिमिटेड भाटखेडा द्वारा मुख्‍यमंत्री सीखों कमाओं योजना एवं नेशनल अप्रेन्टिसशिप प्रमोशन स्‍कीन (एन.ए.पी.एस.) में अभ्‍यर्थियों को संलग्‍न करने, स्‍पेशल ड्राईव 12 दिसम्‍बर 2025 को शासकीय आई.टी.आई.नीमच में प्रात:11 बजे से आयोजित किया जा रहा हैं।

प्राचार्य आई.टी.आई.नीमच श्री दिनेश परमार ने बताया, कि इलेक्‍ट्रीशियन के 3 पदों, फिटर फेब्रिकेशन के 6 पदों, पेंटर के एक पद के लिए आई.टी.आई. उत्‍तीर्ण या 12वीं उत्‍तीर्ण, असिस्‍टंट लेब टेक्निशियन(फूड एवं एग्रीकल्‍चर) एक पद के लिए 12वीं पास, पेकिंग मशीन वर्कर के 2 पदों के लिए 12वीं पास, एच.आर. एग्‍जीक्‍यूटिव (पे-रोल एंड ईडीएम) के एक पद के लिए ग्रेज्‍युएट(नॉन इंजीनियरिंग) एच.आर.ट्रेनिंग एक पद के लिए ग्रेज्‍युएट(नॉन इंजीनियरिंग) एवं प्‍लंबर के एक पद के लिए 12वीं पास अभ्‍यर्थी इस स्‍पेशन ड्राईव में भाग ले सकते हैं।

==========

चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

नीमच 10 दिसम्‍बर 2025, अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व(उपखण्‍ड) मनासा सुश्री किरण आंजना द्वारा राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत सर्पदंश पीडित एक परिवार को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। एसडीएम मनासा द्वारा डांगडी निवासी रेशमा पिता सत्‍यनारायण जाटव की 17 अक्‍टूबर 2025 को सर्पदंश से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक की वारिस माता मधुबाई, पिता सत्‍यनारायण को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। तहसीलदार मनासा द्वारा आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर, स्‍वीकृति के लिए एसडीएम मनासा को प्रस्‍तुत किया गया था।

==========

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}