छात्र को अफीम केस में फंसाने के आरोप में थाना प्रभारी सहित 6 पुलिसकर्मी निलंबित

छात्र को अफीम केस में फंसाने के आरोप में थाना प्रभारी सहित 6 पुलिसकर्मी निलंबित
इंदौर/ मंदसौर। मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ थाने में एनडीपीएस मामले में 6 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया।पुलिस डिपार्टमेंट द्वारा इस मामले की जांच की गई जिसमें 06 पुलिस कर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी। कोर्ट ने फैसला सुरक्षित किया।मध्यप्रदेश हाई कोर्ट, बेंच इंदौर के समक्ष मंदसौर पुलिस अधीक्षक विनोद मीणा ने स्वीकार किया कि छात्र सोहनलाल को पकड़ने वाली टीम मल्हारगढ़ पुलिस स्टेशन की थी, जिन्होंने निर्धारित जांच प्रक्रिया का पालन नहीं किया। कुल 6 पुलिस स्टॉफ को सस्पेंड किया जाकर, विभागीय जांच प्रारंभ कर दी गई है। तथा थाना प्रभारी राजेन्द्र पंवार, एस आई संजय प्रताप सिंह, एस आई साजिद मंसूरी, आरक्षक नरेंद्र सिंह, आरक्षण जितेंद्र सिंह, आरक्षक दिलीप जाट को हाईकोर्ट के आदेश के बाद निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच प्रारंभ हो गई है।
एफआईआर में दर्शाया गया था कि छात्र को फलां स्थान से 2 किलो 714 ग्राम अफीम के साथ पकड़ा गया, जबकि एक बस में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से स्पष्ट हो गया कि बस से छात्र को पुलिस स्टॉफ द्वारा उतारा गया, तब उसके पास कोई सामग्री नहीं थी , वही मामला दर्ज करने और गिरफ्तारी की टाइमिंग को लेकर भी विरोधाभास होने से कोर्ट ने नाराजगी जताई।
पीड़ित पक्ष की तरफ से पैरवी कर रहे अधिवक्ता श्री हिमांशु ठाकुर ने बताया कि सोहनलाल नाम के व्यक्ति को 05/12/2025 को न्यायालय ने जमानत दी थी और यह माना था कि बस से उतार कर अवैध तरीके से ले जाया गया और शाम 5 बजे अवैध मादक पदार्थ 2.700 किलोग्राम अफीम जप्ती का केस बनाया गया, वो एक होनहार बच्चा है और 12 क्लास में फस्ट डिवीजन पास हुआ है।इस पर आज सुनवाई करने उपरान्त आज 09 तारिख को न्यायालय ने एसपी को उपस्थित होने के आदेश दिए थे।जिस पर एसपी न्यायालय में उपस्थित होकर और उन्होंने इस चिज को स्वीकारा है कि पुलिस मल्हारगढ़ के द्वारा जो कार्यवाही कि गई वो अवैधानिक है। साथ ही साथ न्यायालय ने पुछा कि आपके अधिकारी संजय प्रताप सिंह है उनके द्वारा अवगत कराया गया कि बस में चढ़ने वाले व्यक्ति को वो नहीं जानते हैं। जिस पर एसपी ने कहा कि बस में चढ़ने वाले व्यक्ति मल्हारगढ़ पुलिस वाले ही थे जिस पर एसपी द्वारा एक्शन लेते हुए इन्क्वायरी के आदेश दिए जा चुके करीब 06 लोगों को सस्पेंड किए जाने कि सुचना न्यायालय को एसपी ने दी है। ये 06 लोग जो बस में चढ़े थे और प्रकरण बनाया था इनकी विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।



