मंदसौरमंदसौर जिला

वन विभाग का अनुभूति सह जागरूकता प्रेरक प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न,पर्यावरण संरक्षण शपथ तथा पुरस्कार वितरण का हुआ आयोजन 

वन विभाग का अनुभूति सह जागरूकता प्रेरक प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न,पर्यावरण संरक्षण शपथ तथा पुरस्कार वितरण का हुआ आयोजन 

मंदसौर। वन विभाग एवं मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड, भोपाल द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले स्कूली विद्यार्थियों के प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम “अनुभूति” के अंतर्गत इस वर्ष के शिविरों का आयोजन 15 दिसम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026 के मध्य किया जाएगा।

इस संबंध में आज अनुभूति सह जागरूकता प्रेरक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ईको सेंटर काष्ठ डिपो, मंदसौर में किया गया। कार्यक्रम में श्री संजय रायखेरे, वनमण्डलाधिकारी मंदसौर, श्री नरेश कुमार दोहरे, वनमण्डलाधिकारी रतलाम एवं श्री अमिल राठौर, अधीक्षक अभयारण्य गांधीसागर की मौजूद थे।

वृत्त स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री अभय कुमार जैन, श्री विक्रम मुज्लादे एवं श्री प्रवीण मीणा द्वारा वनमण्डल मंदसौर, नीमच एवं रतलाम के 57 शासकीय तथा 02 अशासकीय प्रेरकों को अनुभूति सह जागरूकता प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवाचार करते हुए भावी नागरिकों को वन, वन्यजीव एवं पर्यावरण से जोड़ने तथा संरक्षण हेतु जागरूक करने और उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वर्ष 2025-26 की थीम “मैं भी बाघ”, “हम हैं बदलाव” एवं “हम हैं धरती के दूत” निर्धारित की गई है।

मास्टर ट्रेनरों द्वारा जानकारी दी गई कि अनुभूति शिविरों में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, जिनमें पक्षी एवं वन्यप्राणी दर्शन, प्रकृति पथ भ्रमण, प्रकृति की पाठशाला, पर्यावरण संरक्षण हेतु प्लास्टिक बैग के स्थान पर कपड़े के थैलों के उपयोग का संदेश, वानिकी गतिविधियों की जानकारी, वन, वन्यप्राणी एवं पर्यावरण के महत्व का रेखांकन, विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान, प्रश्नोत्तरी, वन अमले का परिचय, पर्यावरण संरक्षण की सामूहिक शपथ तथा पुरस्कार वितरण आदि शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}