निर्वाचनमध्य प्रदेशमध्यप्रदेशरतलाम

पंचायतों में रिक्त स्थानों के उप निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी मतदान 29 दिसंबर को होगा

पंचायतों में रिक्त स्थानों के उप निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी मतदान 29 दिसंबर को होगा

उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि रतलाम जिले में पंचायतों में रिक्त स्थानों के उप निर्वाचन की कार्यवाही म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार सम्पादित कि जाना है । रतलाम जिले में रिक्त पद जनपद पंचायत रतलाम की ग्राम पंचायतों के 03 पंच ग्राम पंचायत  मोरदा का वार्ड क्र. 01, ग्राम पंचायत कलमोडा का वार्ड क्रं. 12, ग्राम पंचायत कुआझांगर का वार्ड क्रं. 04, जनपद पंचायत सैलाना के ग्राम पंचायत इन्द्रावलखुर्द के सरपंच एवं ग्राम पंचायत बासिन्द्रा के वार्ड क्रं. 16 के पंच, जनपद पंचायत जावरा की ग्राम पंचायत भीमाखेडी के वार्ड क्रं. 16 के पंच एवं ग्राम पंचायत हनुमंतिया के वार्ड क्रं. 15 के पंच जनपद पंचायत पिपलौदा की ग्राम पंचायत चिकलाना के वार्ड क्रं. 12 एवं ग्राम पंचायत बरखेडी के वार्ड क्रं. 05 पर निर्वाचन की प्रक्रिया म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 8 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक संपन्न होगी । रिक्त स्थानों के निर्वाचन की अधिसूचना 8 दिसंबर 2025 को जारी की गई है । नाम निर्देशन पत्र 15 दिसम्बर को 3.00 बजे तक प्राप्त किये जायेगें, नाम निर्देशन पत्रों की जॉच 16 दिसंबर को एवं 18 दिसंबर को नाम वापसी की अंतिम तारीख होगी तथा 18 दिसंबर को नाम वापसी के पश्चात निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित किये जायेगें ।

29 दिसंबर 2025 को प्रातः 7.00 बजे से 3.00 बजे तक मतदान होगा, मतदान के पश्चात पंच पद के निर्वाचन के लिये मतदान केन्द्र पर ही मतगणना की जाएगी एवं सरपंच पद के निर्वाचन ई.व्ही.एम. से होने पर 2 जनवरी 2026 को विकासखण्ड मुख्यालय पर मतो की गणना की जाकर परिणाम की घोषणा की जाएगी । सारणीकरण का कार्य 5 जनवरी 2026 को विकासखण्ड मुख्यालय पर किया जायेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}