मंदसौर जिलासुवासरा

बसई घाट पर चोरी के दौरान फायरिंग करने वाले कंजर , अवैध जहरीली शराब के साथ सुवासरा पुलिस की गिरफ्त मे

 

  •  आरोपीयो से बसई घाट क्रेशर मशीन से ट्रेक्टर चोरी करने के दौरान फायरिंग मे प्रयुक्त 12 बोर बंदुक जिंदा कारतुस के साथ जप्त ।
  •  आरोपीयो के कब्जे से कुल 60 लीटर हाथ भट्टी की जहरीली शराब जप्त ।
  •  आरोपीयो के कब्जे से विगत दिनो सोलर प्लांट सेमलीकाकड़ मे की गई केबल चोरी की केबल भी जप्त ।
  •  पुलिस पुछताछ मे थाना गरोठ क्षेत्र के दिल्ली मुंबई एक्स प्रेस वे पर हुई ट्रक से पार्सल चोरी करना भी किया स्वीकार।
  •  आरोपीयो के द्वारा भानपुरा पंजाबी काँलोनी से हुई मोटर सायकल चोरी करना भी किया कबुल ।

पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीना के द्वारा निर्देश दिये थे जिसके तारतम्य मे दिनांक 04.12.2025 को श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ सुश्री हेमलता कुरील , एस.डी.ओ.पी. सीतामऊ श्री दिनेश प्रजापति के निर्देशन मे थाना प्रभारी सुवासरा निरीक्षक अनिल रघुवंशी के मार्गदर्शन मे उप निरीक्षक केरूसिंह रावत के द्वारा विश्वसनीय मूखबिर सूचना के आधार पर तालाब के पास जंगल ग्राम रावतखेड़ा से आरोपीगण कृपालसिंह उर्फ लम्बु पिता जतनिया कंजर उम्र 30 साल निवासी मुण्डला डेरा थाना गंगधार जिला झालावाड़ , जरनिया पिता भगवान कंजर उम्र 25 साल निवासी मुण्डला डेरा थाना गंगधार जिला झालावाड़, बंटी पिता दाणु कंजर उम्र 21 साल निवासी मुण्डला डेरा थाना गंगधार जिला झालावाड़ के कब्जे से 06 प्लास्टिक की केन मे भरी कुल 60 लीटर हाथ भट्टी की जहरीली कच्ची शराब जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया व आरोपीयो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

थाना सुवासरा पर पदस्थ उनि केरूसिंह रावत को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम मुण्डला डेरा से कुछ कंजर प्लास्टिक की केनो मे अवैध जहरीली शराब लेकर नदी के रास्ते रावतखेड़ा के जंगल के रास्ते आने वाले है जो उक्त सूचना पर उनि केरूसिंह रावत व टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुऐ आरोपीगण कृपालसिंह उर्फ लम्बु पिता जतनिया कंजर उम्र 30 साल निवासी मुण्डला डेरा थाना गंगधार जिला झालावाड़ , जरनिया पिता भगवान कंजर उम्र 25 साल निवासी मुण्डला डेरा थाना गंगधार जिला झालावाड़, बंटी पिता दाणु कंजर उम्र 21 साल निवासी मुण्डला डेरा थाना गंगधार जिला झालावाड़ के कब्जे से 06 प्लास्टिक की केन मे भरी कुल 60 लीटर हाथ भट्टी की जहरीली कच्ची शराब जप्त आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया व आरोपीयो के विरूद्ध थाना वापसी पर अपराध क्रमाक 370/25 धारा 49ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । दोराने विवेचना प्रकरण मे गिरफ्तार शुदा आरोपीयो से विस्तृत पुछताछ करते आरोपीयो के द्वारा माह अक्टुबर मे सेमली काकड़ गाँव के पास स्थित सोलर प्लांट से विद्युत केबल चोरी करना , दिनांक 22.11.2025 को बसई घाट के पास स्थित स्टोन क्रेशन से ट्रेक्टर को चोरी करने का प्रयास करने व ट्रेक्टर ड्रायवर द्वारा विरोध करने पर आरोपीगण द्वारा ट्रेक्टर ड्रायवर को डराने धमकाने के उद्देश्य से 12 बोर बंदुक से हवाई फायर करना , पंजाबी काँलोनी भानपुरा से मोटर सायकल चोरी करना व गरोठ थाना क्षेत्र के दिल्ली मुम्बई ऐक्सप्रेस वे पर पार्सल के कंटेनर पर चढ़कर कंटेनर का ताला तोड़कर उसमे रखे पार्सल भी करना स्वीकार किया है । उक्त गिरफ्तार शुदा आऱोपीगण मुण्डला कंजर डेरे के होकर एक सक्रिय गेंग के रुप मे कार्य करते हुऐ चोरी की वारदातो को भी अंजाम देते है और चोरी करते समय हमेशा अपने साथ 12 बोर बंदुक रखते है जिससे ग्रामीणो मे दहशत पैदा कर सके । आरोपीयो की निशादेही से चोरी के अपराध मे चोरी गई विद्युत केबल , 12 बोर बंदुक मय जिंदा कारतुस के बरामद किये गये है । आरोपीयो के विरूद्ध पूर्व मे भी कई आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है । आरोपीयो से अन्य सम्पत्ति संबंधी अपराधो मे पुछताछ जारी है ।

गिरफ्तार आरोपी- 01. कृपालसिंह उर्फ लम्बु पिता जतनिया कंजर उम्र 30 साल निवासी मुण्डला डेरा थाना गंगधार जिला झालावाड़ ,02. जरनिया पिता भगवान कंजर उम्र 25 साल निवासी मुण्डला डेरा थाना गंगधार जिला झालावाड़,03. बंटी पिता दाणु कंजर उम्र 21 साल निवासी मुण्डला डेरा थाना गंगधार जिला झालावाड़

सराहनीय कार्य –उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक अनिल रघुवंशी थाना प्रभारी सुवासरा , उनि केरूसिंह रावत , उनि रतनलाल कटारा , सउनि सोहनसिंह सौलंकी, सउनि नरेन्द्र मकवाना , सउनि अशोक उईके , प्रआर सुरेन्द्र सिंह , आऱक्षक अनिल यादव आऱक्षक भेरूलाल का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}