गरोठ नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया

गरोठ नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया
गरोठ- नगर परिषद ने मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक बड़ा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान शहर की प्रमुख सब्जी मंडी से गांधी चौराहे तक नालियों पर वर्षों से किए गए स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया।
अभियान का नेतृत्व नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी गिरीश शर्मा, इंजीनियर राहुल गंडवाल, दरोगा सुरेश मालवीय और सहायक अभियंता रामपाल नरवाल ने किया। इस मुहिम में दो जेसीबी मशीनें और लगभग 50 कर्मचारियों का दल सुबह से ही सक्रिय था।
टीम ने सबसे पहले सब्जी मंडी क्षेत्र में नालियों पर बने चबूतरे, दुकानों के आगे बढ़े शेड और अन्य अवैध निर्माणों को चिह्नित कर ध्वस्त किया। इसके बाद गांधी चौराहे तक दोनों तरफ की नालियों से अतिक्रमण हटाया गया।
लंबे समय से स्थानीय व्यापारी और नागरिक नालियों पर अतिक्रमण के कारण जलभराव और दुर्गंध की शिकायत कर रहे थे। मुख्य बाजार होने के कारण यहां दिनभर भारी आवागमन रहता था, जिससे गंदगी और जाम की समस्या बढ़ गई थी। अतिक्रमण के कारण नालियां समय पर साफ नहीं हो पा रही थीं, जिसके परिणामस्वरूप बारिश के दिनों में पानी सड़क पर भर जाता था। अभियान के दौरान न केवल अतिक्रमण हटाया गया, बल्कि तत्काल नालियों की सफाई भी कराई गई।
नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया ने बताया कि स्वच्छता और सुगम यातायात नागरिकों का अधिकार है। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नागरिकों ने इस पहल की सराहना की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब बाजार क्षेत्र स्वच्छ और व्यवस्थित रहेगा।



