पिकअप की टक्कर से बसई के चंबल नदी की पुलीया से व्यक्ति गिरा हुई मौत

पिकअप की टक्कर से बसई के चंबल नदी की पुलीया से व्यक्ति गिरा हुई मौत
मंदसौर जिले के सुवासरा थाना क्षेत्र की बसाई में बीती रात को चंबल नदी की पुलिया से पैदल जा रहे व्यक्ति को एक पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी जिसके कारण व्यक्ति चंबल पुलिया से नदी में जा गिरा जैसे ही यह खबर क्षेत्र के लोगों को लगी व्यक्ति को बचाने की कोशिश की जाने लगी वही गोताखोरों की टीम द्वारा चंबल नदी में गिरे व्यक्ति की तलाश की जाने लगी। मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति शिवकुमार जिला देवरिया उत्तर प्रदेश का वाला था। बीती रात को पिकअप की टक्कर से नदी में गिर गया था गिरने के कारण युवक की मौत हो गई गोताखोरों की टीम द्वारा मृतक युवक की तलाश की गई सुबह 1:00 बजे के लगभग व्यक्ति का शव गोताखोरों द्वारा निकाला गया। मृतक युवक के शव को पीएम हेतु भेजा गया यह घटना सुवासरा थाना क्षेत्र के बसई की बताई जा रही है इस घटना को लेकर पुलिस जानकारी में जुटी।
==========
।



