नीमचमध्यप्रदेशसामाजिक
वीरांगना मां पुरीबाई कीर के जन्मोत्सव पर कीर समाज 11 को निकालेगा भव्य वाहन रैली, निकलेगा भव्य चल समारोह’

वीरांगना मां पुरीबाई कीर के जन्मोत्सव पर कीर समाज 11 को निकालेगा भव्य वाहन रैली, निकलेगा भव्य चल समारोह’
मनीष चान्दना
नीमच/उज्जैन/उदयपुर । मालवा मेवाड़ की गौरव, आन,बान व शान रहीं हरिवंशीय कीर समाज की वीरांगना मॉ पूरीबाई कीर का जन्मोत्सव हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 11 दिसंबर को बडे ही उत्साह और जोश व धूमधाम के साथ राजस्थान व मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में मनाया जायेगा। इस हेतु स्थानीय समितियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जन्मोत्सव में प्रदेश के मंत्रीयों सहित, विधायक व कई नेतागण उपस्थित हो जन्मोत्सव में सहभागिता निभाकर समाजजनों का हौंसला आफजाई करेंगे।
जानकारी देते हुए कीर युवा महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष चान्दना नीमच ने बताया कि हरिवंशीय कीर समाज द्वारा राजस्थान के उदयपुर के पास स्थित वीरांगना पूरीबाई कीर के जन्मस्थान कीर की चौकी (उदयपुर) के साथ ही इंदौर जिले के सांवेर, इंदौर जिला मुख्यालय, देपालपुर में स्थानीय कीर समाजजनों द्वारा कीर समाज की आराध्य वीरांगना मॉ पुरीबाई कीर का जन्मोत्सव जोश, उत्साह व हर्षाेल्लास के साथ मनाया जायेगा। जिसको लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं। वीरांगना मॉं पूरीबाई कीर के जन्मोत्सव को लेकर खासकर समाज के युवाओं व युवतियों में खासा जोश व उत्साह देखा जा रहा है। इस पावन अवसर पर भव्य वाहन रैली के साथ चल समारोह के रूप में गरिमामयी आयोजन होगा। जिसमें राजस्थान, मध्यप्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के कीर समाज बंधु बडी संख्या में हिस्सा लेंगे।
इस संबंध में मनीष चान्दना, जिला नीमच अध्यक्ष दिनेश कीर, बापूलाल कीर, मनोहर कीर मोरवन, श्यामलाल कीर, रामनिवास कीर, आशीष दायमा, मनोज दायमा, भेरूलाल कीर, आदि ने सभी समाज बंधुओं से आह्वान किया है कि वे एक दिन का समय निकालकर अपने अपने क्षेत्रों में वीरांगना मॉ पूरीबाई कीर के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर अवश्य ही सहभागिता निभाएं।’ 11 दिसंबर को आयोजित होने वाली भव्य वाहन रैली व शोभायात्रा को लेकर स्थानीय समितियों द्वारा निरंतर प्रचार प्रसार कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। युवाओं में खासा उत्साह व जोश देखा जा रहा है। आयोजित होने वाली वाहन रैली इतिहास रचेगी । सभी समाज निवेदन है कि वे उक्त आयोजन में आपकी सुविधा अनुसार जहां भी आप आपकी उपस्थित दर्ज करवा सकते है वहां अपनी उपस्थित साथियों सहित अवश्य दर्ज करवाकर समाज के इस विशाल आयोजन को सफल बनाये और अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सहभागिता निभाये।’
नीमच/उज्जैन/उदयपुर । मालवा मेवाड़ की गौरव, आन,बान व शान रहीं हरिवंशीय कीर समाज की वीरांगना मॉ पूरीबाई कीर का जन्मोत्सव हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 11 दिसंबर को बडे ही उत्साह और जोश व धूमधाम के साथ राजस्थान व मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में मनाया जायेगा। इस हेतु स्थानीय समितियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जन्मोत्सव में प्रदेश के मंत्रीयों सहित, विधायक व कई नेतागण उपस्थित हो जन्मोत्सव में सहभागिता निभाकर समाजजनों का हौंसला आफजाई करेंगे।
जानकारी देते हुए कीर युवा महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष चान्दना नीमच ने बताया कि हरिवंशीय कीर समाज द्वारा राजस्थान के उदयपुर के पास स्थित वीरांगना पूरीबाई कीर के जन्मस्थान कीर की चौकी (उदयपुर) के साथ ही इंदौर जिले के सांवेर, इंदौर जिला मुख्यालय, देपालपुर में स्थानीय कीर समाजजनों द्वारा कीर समाज की आराध्य वीरांगना मॉ पुरीबाई कीर का जन्मोत्सव जोश, उत्साह व हर्षाेल्लास के साथ मनाया जायेगा। जिसको लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं। वीरांगना मॉं पूरीबाई कीर के जन्मोत्सव को लेकर खासकर समाज के युवाओं व युवतियों में खासा जोश व उत्साह देखा जा रहा है। इस पावन अवसर पर भव्य वाहन रैली के साथ चल समारोह के रूप में गरिमामयी आयोजन होगा। जिसमें राजस्थान, मध्यप्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के कीर समाज बंधु बडी संख्या में हिस्सा लेंगे।
इस संबंध में मनीष चान्दना, जिला नीमच अध्यक्ष दिनेश कीर, बापूलाल कीर, मनोहर कीर मोरवन, श्यामलाल कीर, रामनिवास कीर, आशीष दायमा, मनोज दायमा, भेरूलाल कीर, आदि ने सभी समाज बंधुओं से आह्वान किया है कि वे एक दिन का समय निकालकर अपने अपने क्षेत्रों में वीरांगना मॉ पूरीबाई कीर के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर अवश्य ही सहभागिता निभाएं।’ 11 दिसंबर को आयोजित होने वाली भव्य वाहन रैली व शोभायात्रा को लेकर स्थानीय समितियों द्वारा निरंतर प्रचार प्रसार कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। युवाओं में खासा उत्साह व जोश देखा जा रहा है। आयोजित होने वाली वाहन रैली इतिहास रचेगी । सभी समाज निवेदन है कि वे उक्त आयोजन में आपकी सुविधा अनुसार जहां भी आप आपकी उपस्थित दर्ज करवा सकते है वहां अपनी उपस्थित साथियों सहित अवश्य दर्ज करवाकर समाज के इस विशाल आयोजन को सफल बनाये और अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सहभागिता निभाये।’



