विहिप-बजरंग दल ने मनाया शौर्य दिवस, कारसेवकों का किया सम्मान

विहिप-बजरंग दल ने मनाया शौर्य दिवस, कारसेवकों का किया सम्मान

मंदसौर। अयोध्या में विवादास्पद बाबरी ढांचा विध्वंस की बरसी पर बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को शौर्य दिवस मनाया।महाराणा प्रताप चौराहे पर शौर्य दिवस कार्यक्रम के दौरान भगवान श्रीराम के जयकारों के साथआतिशबाजी कर कारसेवकों का सम्मान किया गया।विहिप जिला गो रक्षा प्रमुख अमरदीप कुमावत ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि के लिए लंबे संघर्ष के बाद सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले को सनातन धर्म की विजय बताते हुए हिंदुत्व को मजबूत करने पर जोर दिया। जिला संपर्क प्रमुख प्रदीप मोटवानी ने जात पांत का भेदभाव मिटाकर सकल हिंदू समाज की एकता और सामाजिक समरसता का वातावरण बनाने की दिशा में कार्यकर्ताओं से सक्रिय प्रयास करने की अपील की।कारसेवक गोपाल कुमावत, कारुलाल कुमावत रेवास देवडा, जगदीश मंडवारिया ने इस मौके पर हर घर से कम से कम एक सदस्य को बजरंग दल से जुड़ने का आग्रह करते हुए राम के काम में हाथ बंटाने की अपील की। इस अवसर पर 6 दिसंबर 1992 को बाबरी ढांचा विध्वंस की घटना को याद करते हुए इस दिन को हिंदुओं के शौर्य तथा इतिहास का दाग मिटने वाला दिन बताया। इस दौरान कन्हैयालाल कुमावत कांजी पटेल, भरत कुमावत रेवास देवडा आदि ने कारसेवकों का सम्मान किया। इस अवसर पर बडी संख्या में बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।



