
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चंद्रावत जडवासा
नवम प्रतिष्ठा वर्षगांठ व ध्वजारोहण महोत्सव आज, नगर में निकला ध्वजा का भव्य चल समारोह
पिपलौदा। सकल जैन संघ के सहयोग से श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ धाम वाटिका ट्रस्ट द्वारा श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ राजेंद्र यतीन्द्र जयंतसेन वाटिका पर नवम प्रतिष्ठा वर्षगांठ एवं ध्वजारोहण महोत्सव दिनांक 26 नवंबर बुधवार को धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जावेगा। कार्यक्रम निमित्त मंगलवार को जैन मंदिर से भव्य चल समारोह निकाला गया। जो नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए दादावाड़ी पहुचा। चल समारोह में समाजजन व नगरवासियों ने प्रभु मन्दिर की अमर ध्वजा लाभार्थी बाबुलाल ऋषभकुमार धींग, गुरु मंदिर अमर ध्वजा लाभार्थी आरके परिवार का जगह जगह बहुमान किया। इस दौरान सकल जैन श्री संघ, वाटिका ट्रस्ट, परिषद परिवार के साथ बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे। नवयुवक परिषद के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रफुल जैन ने बताया की दिनांक 26 नवम्बर बुधवार को प्रातः 8 बजे विधिकारक एवं संगीतकार पंकज चोपड़ा खाचरोद द्वारा सत्तर भेदी पूजा पढ़ाई जावेगी, प्रातः 9.30 बजे ध्वजारोहण व प्रातः 11 बजे स्वामीवत्सल्य का आयोजन होगा।



