कलेक्टर ने ग्राम कल्याणपुरा और सुरखेड़ा में विकास कार्यों का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने ग्राम कल्याणपुरा और सुरखेड़ा में विकास कार्यों का किया निरीक्षण
सीतामऊ/ मंदसौर।कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन ने आज विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेने हेतु ग्राम कल्याणपुरा एवं सुरखेड़ा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।ग्राम कल्याणपुरा में कलेक्टर एवं सीईओ ने वॉटरशेड, कंटूर कार्य एवं गोशाला का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने गोशाला में पशुओं की देखरेख, चारे की उपलब्धता तथा स्वच्छता व्यवस्था की विस्तार से जानकारी ली। वॉटरशेड एवं कंटूर विकास कार्यों की प्रगति देखकर उन्होंने कहा कि इन कार्यों से मिट्टी संरक्षण, जल संचयन एवं कृषि उत्पादकता में वृद्धि होगी। ग्राम सुरखेड़ा पहुंचकर खेत तालाब का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने खेत तालाब के भराव स्तर, संरचना की गुणवत्ता तथा किसानों को मिलने वाले लाभों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि खेत तालाब ग्रामीण क्षेत्र में जल संरक्षण का प्रभावी साधन है, जिससे सिंचाई क्षमता बढ़ती है और फसल उत्पादन में सुधार होता है। निरीक्षण के दौरान सीतामऊ एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग, जनपद सीईओ, तथा संबंधित विभागों के स्थानीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने श्री जोशी कि पेंशन फाइल कि तुरंत स्वीकृत की
सीतामऊ निर्वाचन शाखा में पदस्थ रहे गोविंद जोशी के सेवानिवृत्त के दो साल से अधिक होने आए थे पेंशन नहीं मिलने के मामले कि जानकारी होने पर कलेक्टर अदिति गर्ग के सामने आते ही श्रीमति गर्ग ने पेंशन के मामले में तुरंत संज्ञान लेकर पेंडिंग पेंशन फाइल को तुरंत स्वीकृति प्रदान कर कलेक्टर द्वारा स्वीकृत आदेश श्री जोशी को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय सीतामऊ में दिया गयाजानकारी के अनुसार सहायक ग्रेड-3 पद से सेवानिवृत्त श्री गोविन्द जोशी (निवासी सीतामऊ, सेवा निवृत्ति तिथि 30/11/2023) को जिला प्रशासन द्वारा सेवानिवृत्ति संबंधी उपादान राशि प्रदान की गई।उन्हें पेंशन/ग्रेच्युटी एवं मृत्यु सह सेवा निवृत्ति उपादान 1,06,763, अवकाश नगदीकरण 49,843, तथा बीमा योजना राशि 16,042 का भुगतान किया गया। कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने श्री जोशी को संबंधित पत्र प्रदान किया।
इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ अनुकूल जैन अनुविभागीय अधिकारी शिवानी गर्ग तहसीलदार मोहित सिनम नायब तहसील पंकज गंगवाल जनपद पंचायत सीईओ प्रभांशु कुमार सिंह सहित कर्मचारीगण मौजूद थे।


