मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 04 दिसंबर 2025 गुरुवार

/////////////////////////////////////////////

कचरा वाहन चलने के बाद भी कुएं में डाला जा रहा कचरा, बढ़ा बीमारियों का खतरा

कुचड़ौद। गांव की स्वच्छता व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए कुछ ग्रामीण – आज भी कचरा वाहन का उपयोग नहीं कर रहे हैं और सोसायटी के पास शेरगढ़ रोड किनारे स्थित प्राचीन ‘हाजरिया कुएं’ में घरों का कचरा फेंक रहे हैं। इससे कुएं के आसपास भारी गंदगी फैल गई है और बीमारियों का खतरा बढ़ र गया है। कुएं में पानी भरा होने से कचरा न सड़ रहा है, जिससे तेज बदबू और दुर्गध फैल रही है।

आसपास रहने वाले ग्रामीणों न का कहना है कि रोजाना उठ रही बदबू और ने मच्छरों के कारण रहना भी मुश्किल होता न जा रहा है। ग्रामीण दीपक हाबरिया, दिनेश – पाटीदार, सुरेश पाटीदार, सत्यनारायण पाटीदार सहित अन्य लोगों ने बताया कि 7 वर्षों से यह कुआं आबादी क्षेत्र में स्थित है । और पहले सिंचाई के काम भी आता था, र अब यह अन उपयोगी है। लेकिन अब ने इसमें लगातार डाले जा रहे कचरे ने पानी । को पूरी तरह दूषित कर दिया है। इतना ही न नहीं, कुएं से करीब 50 मीटर की दूरी पर सोसायटी के सामने लगे हैंडपंप का पानी भी दूषित होने का खतरा बढ़ गया है, जिसका उपयोग अन्य गांवों से आने वाले लोग भी करते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा गांव को साफ स्वच्छ रखने के लिए रोजाना कचरा वाहन चलाया जा रहा है, परंतु कुछ ग्रामीण सुबह के अंधेरे में चोरी-छिपे कचरा कुएं में डाल देते हैं। आस-पास रहने वालों के समझाने के बाद भी वे अपनी आदत नहीं बदल रहे, जिसके कारण यह कुआं अब बीमारी फैलाने केंद्र बनता जा रहा है।

ग्रामीणों ने पंचायत से का मांग की है कि ऐसे लोगों को कड़ी हिदायत दी जाए, तथा इस कुएं को भरने बंद करने या इसके स्थायी समाधान पर विचार किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या न रहे। मामले में ग्राम पंचायत सरपंच कारू लाल भील ने कहा कि ग्रामीणों को प्रतिदिन चलने वाले कचरा वाहन में ही कचरा डोलना चाहिए। कुएं में कचरा डालने वालों को चेतावनी दी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति नियमों का पालन नहीं करता है तो पंचायत उचित कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि अनुउपयोगी कुएं के संबंध में भी शीघ्र ही पंचायत द्वारा उचित निर्णय लिया जाएगा।

===============

विश्व दिव्यांगजन दिवस पर मुस्कुराए चेहरे, 36 दिव्यांगजन हुए सशक्त, 46 सहायक उपकरणों से मिली नई राह

दिव्यांगजन कानूनी सहायता हेतु 15100 पर तुरंत संपर्क करें : विधिक सेवा सचिव श्री निगवाल

दिव्यांगजन पुनर्वास केंद्र में दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मंदसौर 3 दिसंबर 25/ विश्व दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण एवं सहायता के उद्देश्य से दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, मंदसौर में विशेष उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 36 दिव्यांगजनों को कुल 46 सहायक उपकरण वितरित किए गए। यह केंद्र सामाजिक न्याय विभाग के अंतर्गत संचालित होता है, जहां विभाग द्वारा निरंतर दिव्यांग हित में विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता है। कार्यक्रम के दौरान निर्मल ज्योति स्कूल के दिव्यांग बच्चों द्वारा विशेष प्रस्तुति दी गई। उनके द्वारा वहां पर हैंडीक्राफ्ट की प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसका अतिथियों ने अवलोकन किया।

वितरित उपकरणों के अंतर्गत 15 दिव्यांगजनों को मोटर ट्राई साइकिल, 08 दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल, 07 दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, 02 दिव्यांगजनों को सुगम्या केन, 01दिव्यांगजनों को टीएलएम किट, 01 दिव्यांगजनों को सीपी चेयर, 10 दिव्यांगजनों को बैसाखी, 02 दिव्यांगजनों को छड़ी प्रदान की गई।

कार्यक्रम में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुधीर निगवाल ने दिव्यांगजनों से अपील की कि यदि किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता की आवश्यकता हो, तो टोल-फ़्री नंबर 15100 पर तुरंत संपर्क करें। उन्होंने बताया कि इस नंबर पर कानूनी सलाह, सहायता एवं सभी आवश्यक जानकारी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती है।

उन्होंने आगे कहा कि “वर्ष 2016 में लागू दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम एक अत्यंत महत्वपूर्ण कानून है। सभी दिव्यांगजन अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें और यदि किसी भी प्रकार का भेदभाव या असमान आचरण हो रहा है तो वे न्यायालय में न्याय प्राप्त कर सकते हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सदैव आपकी सेवा में तत्पर है।

कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि दिव्यांगजन जीवन में अनेक चुनौतियों का सामना करते हैं, फिर भी वे हार नहीं मानते और संघर्ष करते हुए आगे बढ़ते हैं। उन्होंने बताया कि शासन-प्रशासन द्वारा दिव्यांगजनों के लिए निरंतर योजनाएँ और सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पहले दिव्यांग पुनर्वास केंद्र छोटे भवन में संचालित होता था, लेकिन शासन के विशेष प्रयासों से आज यह केंद्र बड़े एवं सुसज्जित भवन में संचालित है, जिसके लिए विशेष बजट भी स्वीकृत किया गया है।

कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में दिव्यांगजन एवं हितग्राही उपस्थित रहे। फोटो संलग्न

===============

जिला स्तरीय युवा संगम का आयोजन 5 दिसम्बर को आईटीआई मंदसौर में

मंदसौर 3 दिसंबर 25 / कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग के निर्देशन में जिले में रोजगार उन्मुख गतिविधियों को प्रोत्साहित करने हेतु जिला स्तरीय युवा संगम का आयोजन 5 दिसंबर को किया जाएगा। यह कार्यक्रम शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मंदसौर में प्रातः 10:30 बजे से आयोजित होगा।

युवा संगम का उद्देश्य जिले के बेरोजगार युवाओं को विभिन्न रोजगार एवं कौशल विकास अवसरों से जोड़ना है। कार्यक्रम में युवाओं को अलग–अलग सेक्टरों में उपलब्ध रोजगार, प्रशिक्षण योजनाओं और उद्यमिता से संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी।

जिला प्रशासन ने अधिक से अधिक युवाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ अवश्य लें तथा अपनी योग्यता के अनुरूप रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ें।

===========

जिला स्‍तरीय नेशनल लोक अदालत 13 दिसंबर को आयोजित होगी

मंदसौर 3 दिसंबर 25 / न्यायधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुधीर सिंह निगवाल द्वारा बताया गया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंदसौर के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 दिसंबर 2025 को किया जावेगा।

नेशनल लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण, पराक्रम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद प्रकरण, भूमि अधिगृहण के प्रकरण, विद्युत एवं जलकर, बिल, टेलीफोन बिल संबंधी प्रकरण (चोरी के मामलों को छोड़कर), सेवा मामले जो सेवा निवृत्त संबंधी लाभों से संबंधित है, दीवानी मामले तथा अन्य समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य प्रिलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) एवं न्यायालयों में लंबित प्रकरणों को निराकरण हेतु रखा जावेगा।

लोक अदालत के संबंध में जानकारी एवं कठिनाई या किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए पक्षकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर के कार्यालयीन समय में जिला विधिक सहायता अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।

==========

गणित एवं विज्ञान विषय के ओलम्पियाड का आयोजन

विकासखण्ड स्तरीय परीक्षा 7 दिसम्बर को

मंदसौर 3 दिसंबर 25 / प्रदेश में ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने गणित एवं विज्ञान विषय में कक्षा 9वीं एवं 10वीं में ओलम्पियाड में भाग लेने के लिये पंजीयन किया था। उन विद्यार्थियों की विकासखण्ड स्तरीय परीक्षा 7 दिसम्बर 2025 रविवार को प्रात: 11 से दोपहर एक बजे तक विज्ञान विषय एवं दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक गणित विषय की परीक्षा आयोजित की गई है। परीक्षा का आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है।

ओलम्पियाड परीक्षा में कोई भी विद्यार्थी दोनों ही परीक्षा में भाग ले सकता है। इस परीक्षा से संबंधित प्रश्नपत्र विद्यार्थियों के रोल नम्बर, परीक्षा केन्द्र आदि की जानकारी मध्यप्रदेश राज्य ओपन स्कूल द्वारा अलग से भेजी जा रही है। विकासखण्ड स्तरीय परीक्षा का परिणाम 18 दिसम्बर 2025 के पूर्व घोषित कर दिया जाएगा। इस परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी संभाग स्तरीय ओलम्पियाड 21 दिसम्बर 2025 दिन रविवार को भाग ले सकेंगे।

========

4 किलोंमीटर दूर से दिख रहा है पानी का गुब्बारा… यह पाइप लाइन गुप्ता ठेकेदार ने डाली थी 1660 करोड़ की!

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के शामगढ़ तहसील क्षेत्र के आवरा गांव मे किसानों के खेतों मे सिचाई हेतु चंबल नदी से डली सूक्ष्म सिचाई परियोजना की पाइप लाइन फूटने से सैकड़ो फिट ऊपर तक पानी निकला जिसका नजारा 4 किलोमीटर दूर से भी दिखाई दिया I विभाग की लापरवाही के चलते किसानों के खेतों मे लगातार पाइप लाइन फूटने के मामले सामने आ रहे है पिछले दिनों भी आवरा गांव मे सिचाई परियोजना पाइपलाइन फूटने किसानों के खेतों की फसलों के साथ-साथ खेतों की मिट्टी तक पानी के बहाव के साथ बह गई थी और अभी फिर पाइप लाइन फूटने से सैकड़ो फिट ऊपर तक पानी का गुबार निकला जिससे आसपास के किसानों को फसलों मे काफ़ी नुकसान हुआ है I

==========

मंदसौर पुलिस को मिली सफलता,चोरी गये ट्रेक्टर को किया 02 घण्टे मे बरामद

पुलिस अधीक्षक  श्री विनोद कुमार मीना द्वारा  निर्देशो दिये गये थे जिसके पालन मे श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री तेरसिंह बघेल एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री जितेन्द्र सिंह भास्कर एवं एसडीओपी ग्रामीण किर्ती बघेल के मार्गदर्शन तथा निरीक्षक शिवांशु मालवीय थाना प्रभारी थाना वायडी नगर व निरीक्षक मोहन मालवीय थाना प्रभारी मल्हारगढ के कुशल नेतृत्व में रात्री मे चोरी गये ट्रेक्टर को किया मात्र 02 घण्टे मे बरामद ।

02.12.2025 की रात्रि 02.30 बजे थाना वायडीनगर के ग्राम गुजरदा से ट्रेक्टर चोरी होने का इंवेट फरियादी गजराजसिंह पिता विजयसिंह देवडा निवासी गुजरदा के द्वारा डायल 112 पर लिया गया जो डायल 112 पर ड्युटीरत आर दीपक सुथार के द्वारा तत्काल कंट्रोल रूम मंदसौर को सूचना दी गई। जिस पर से रात्री गस्त मे लगे अनुभाग अधिकारी एसडीओपी ग्रामीण किर्ती बघेल तथा थाना प्रभारी मल्हारगढ निरीक्षक मोहन मालवीय के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर रात्री गस्त मे लगे अधिकारी कर्मचारियो की टीम बनाकर उन्हे निर्देशित कर रवाना किया जो टीम के द्वारा तत्काल नाकाबंदी की गई जो ट्रेक्टर का मुवमेन्ट दलौदा तरफ होने से आरोपीयो का पीछा किया गया तथा सवेरा ढाबा के पास हाईवे पर नाकाबंदी कर ट्रेक्टर को रोका गया आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये पुलिस ने घटना के 02 घण्टे के अंदर ही घेराबंदी कर ट्रेक्टर को बरामद किया आरोपी की तलाश की जा रही है।

जप्त मश्रुका– ट्रेक्टर स्वराज 742 जिसका रजिस्ट्रेशन  क्रमांक  MP14ZE6886   किमती 7 लाख रूपये ।

सराहनीय कार्य – निरीक्षक शिवांशु मालवीय ,निरीक्षक मोहन मालवीय , सउनि गोपाल परिहार, सउनि एम०एल०भाभर कंट्रोल रूम मंदसौर प्रभारी, सउनि मांगीलाल चौहान ,आर दीपक सुथार ,अनिल मालवीय ,आर रामकृष्ण नागदा , आर महेश चौहान(सीसीटीवी),आर संजयसिंह राठौर, एफआरवी चालक चन्द्रशेखर का सराहनीय योगदान रहा ।

=============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}