एमडी ड्रग्स कांड के आरोपी हरीश व प्रेमसुख की 21 करोड़ की संपत्ति फ्रीज…!

एमडी ड्रग्स कांड के आरोपी हरीश व प्रेमसुख की 21 करोड़ की संपत्ति फ्रीज…!
मंदसौर। भोपाल में 6 अक्टूबर 2024 को 1814 करोड़ का मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग्स और उसे तैयार करने का सामान मिला था। गुजरात एटीएस और एनसीबी दिल्ली ने ये कार्रवाई की थी। इसके अगले ही दिन 7 अक्टूबर को बाहरी टीमों ने मंदसौर के माल्याखेरखेड़ा से हरीश आंजना को उठाया था और 11 अक्टूबर को अन्य एक आरोपी प्रेमसुख पाटीदार ने खुद के पैर में गोली मार अफजलपुर थाने में सरेंडर किया था। ड्रग्स सप्लाई में दोनों के नाम सामने आए थे।
भोपाल में 1814 करोड़ रुपए के एमडी ड्रग्स कांड में आरोपी मंदसौर के हरीश आंजना और प्रेमसुख पाटीदार व इनके रिश्तेदारों के नाम दर्ज 21 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्तियां सफेमा में फ्रीज की गई। पुलिस द्वारा सफेमा (स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मनीपुलेटर्स एक्ट-1976) कोर्ट में भेजी रिपोर्ट में बताया कि समेत अन्य सामग्रियों को आरोपियों ने परिचितों-रिश्तेदारों के नाम पर भी ले रखा था। माल्याखेरखेड़ा के रहने वाले हरीश आंजना व रिश्तेदारों के नाम 11 करोड़ 90 चिह्नित की गई। इसमें माल्याखेरखेड़ा व डीगांव में जमीन के साथ 2 ट्रैक्टर व एक रेनो कार भी शामिल है।
प्रेमसुख के जीजा राकेश पाटीदार की भी 3 संपत्तियां फ्रीज
जांच टीम ने प्रेमसुख पाटीदार व उससे जुड़ी 39 संपत्तियां चिह्नित की हैं। इनमें से 3 संपत्तियां उसके जीजा व कांग्रेस नेता राकेश पाटीदार के नाम पर हैं। राकेश कांग्रेस के टिकट पर 2020 सुवासरा उपचुनाव व 2023 सुवासरा विस चुनाव लड़ चुके हैं। सुवासरा के गुराड़िया प्रताप में राकेश पिता बंशीलाल पाटीदार के नाम दर्ज 2 आवासीय व 1 कृषि भूमि को सफेमा सूची में लिया गया।


