माध्यमिक विद्यालय दीपाखेड़ा में गीता जयंती पर हुआ सामूहिक गीता पाठ का आयोजन

माध्यमिक विद्यालय दीपाखेड़ा में गीता जयंती पर हुआ सामूहिक गीता पाठ का आयोजन
सीतामऊ। गीता जयंती के अवसर पर एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय दीपाखेड़ा में आज एक प्रेरणादायी एवं संस्कारमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सामूहिक गीता पाठ रहा, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं उपस्थित अतिथियों ने भक्तिभाव से सहभागिता की।कार्यक्रम में शिक्षक श्री गोपाल पाण्डे मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने श्रीमद्भगवद्गीता के पंद्रहवें अध्याय के श्लोकों का भावपूर्ण वाचन एवं सरल व्याख्या प्रस्तुत की। श्री पाण्डे ने संसार रूपी उल्टे अश्वत्थ वृक्ष के माध्यम से वैराग्य, निष्काम कर्म एवं आत्मस्वरूप जैसे गहन विषयों को विद्यार्थियों के समझने योग्य ढंग से समझाया। कार्यक्रम का उद्देश्य नई शिक्षा नीति के अनुरूप विद्यार्थियों में नैतिक, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों का संवर्धन करना था। इस प्रकार के आयोजन न केवल ज्ञानवर्धक होते हैं बल्कि विद्यार्थियों को जिम्मेदार, संवेदनशील एवं सुसंस्कारित नागरिक बनने की दिशा में मार्गदर्शन भी प्रदान करते हैं। दीपाखेड़ा विद्यालय परिवार ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और अतिथि वक्ता श्री गोपाल पाण्डे को धन्यवाद ज्ञापित किया। यह दिन विद्यालय के लिए ज्ञान और प्रेरणा के समन्वय का एक यादगार अवसर बन गया।
इस अवसर पर स्वागत भाषण विद्यालय के प्राचार्य श्री दिनेश कुमार शुक्ला, अतिथि परिचय श्री विनोद कुमार जैन, आभार प्रदर्शन श्री बलभद्र सिंह चौहान और कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ज्योति सोनी द्वारा किया गया।


