मंदसौर जिलाशामगढ़सामाजिक
जनक्रान्ति न्याय आदोलन के तहत शामगढ मे हुई आमसभा, सर्वसमाज को हरदा मे आने की अपील

जनक्रान्ति न्याय आदोलन के तहत शामगढ मे हुई आमसभा, सर्वसमाज को हरदा मे आने की अपील
शामगढ़। करणी सेवा परिवार के प्रमुख जीवनसिंह शेरपुर बुधवार को शाम 4 बजे शामगढ़ पहुंचे। शहर में एक भव्य वाहन रैली के साथ उनका स्वागत किया गया। बस स्टैंड पर आयोजित विशाल आम सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने अपनी 21 सूत्रीय मांगों को दोहराया और 21 दिसंबर को हरदा में होने वाले महाआंदोलन में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की। श्री शेरपुर ने सभा में कहा कि करणी सेना समाज की आवाज है और उनकी मांगें युवाओं, गौवंश तथा हिंदू समाज के हितों से जुड़ी हैं। उन्होंने अपनी प्रमुख मांगों का उल्लेख किया। इन मांगों में केंद्र व राज्य स्तर पर अलग भर्ती आयोग बनाकर बेरोजगार युवाओं को तत्काल रोजगार देना, गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा देकर गौ-हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना, युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन करना, हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए कठोर कानून बनाना और सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार खत्म कर पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया लागू करना शामिल है।उन्होंने कहा कि 21 दिसंबर को हरदा में करणी सेना के बैनर तले लाखों लोग एकजुट होंगे। यह आंदोलन सिर्फ मांगों का नहीं, बल्कि समाज को जगाने का संकल्प है।”सभा में बड़ी की संख्या में कार्यकर्ता और आम जनता मौजूद रहे, जिन्होंने तालियों से उनका स्वागत किया।सर्वप्रथम श्री शेरपुर ने बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर कार्यक्रम स्थल मंच पर पहुंचें। करणी सेवा परिवार के पदाधिकारियों ने फूल-मालाओं से श्री शेरपुर का अभिनंदन किया व नगर की आराध्य देवी मां महिषासुर मर्दिनी देवी माता की तस्वीर भेट की,इस दौरान जगह-जगह आतिशबाजी और ढोल- नगाड़ों से पूरा माहौल गूंज उठा। इस दौरान जीवनसिंह शेरपुर ने अंत में चेतावनी दी कि यदि सरकार जल्द इन मांगों को नहीं मानती है, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन भगत सिह राठौर द्वारा किया गया।


