समरसता, संघर्ष और सफलता का महोत्सव भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में जाबाली कप का हुआ समापन

पिपलिया जोधा और परवलिया टीम में रोमांचक मुकाबले में परवलिया टीम ने विजय प्राप्त की
मंदसौर।नूतन स्टेडियम में आयोजित 11 दिवसीय संभाग स्तरीय छठवीं जाबाली कप क्रिकेट प्रतियोगिता का भावपूर्ण और गरिमामय समापन खेल–उत्साह, सामाजिक समरसता और आत्मसम्मान के संदेश के साथ संपन्न हुआ। जोगणिया माता सेवा समिति एवं प्रवासी समुदाय घुमंतू कार्य मालवा प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य अत्यंत वंचित, विमुक्त, बाछड़ा एवं कंजर समाज को मुख्यधारा से जोड़ना था, जो बड़े स्तर पर सफल सिद्ध हुआ।फाइनल मुकाबला रतलाम जिले की पिपलिया जोधा एवं परवलिया टीम के मध्य खेला गया, जिसमें रोमांचक मुकाबले के बाद परवलिया टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय प्राप्त की। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच रहे परवलिया टीम के शिवराज सिंह, जिन्होंने उत्कृष्ट खेल से दर्शकों का दिल जीत लिया।
विजेता टीम को श्री बंशीलाल धनगर की ओर से 31,000 रु की नगद राशि एवं ट्रॉफी प्रदान की गई, वहीं उपविजेता टीम को श्री नरेश चंदवानी की ओर से 11,000 रु नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी दी गई। इसके अतिरिक्त मैन ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर सहित अन्य पुरस्कार भी खिलाड़ियों को प्रदान किए गए।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक एवं क्षेत्रीय सेवा प्रमुख ओमप्रकाश सिंह सिसोदिया रहे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।अन्य विशिष्ट अतिथियों में मोहन नागर (प्रदेश उपाध्यक्ष, म.प्र. जन अभियान परिषद), अधिवक्ता विनोद सोनी (इंदौर, म.प्र. शासन),श्रीमती रमादेवी गुर्जर (नगर पालिका अध्यक्ष, मंदसौर),राजेश दीक्षित (जिला अध्यक्ष, भाजपा) सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं समाज के वरिष्ठजन उपस्थित रहे।अतिथियों द्वारा भारत माता एवं जोगणिया माता का पूजन कर फाइनल मैच का विधिवत शुभारंभ किया गया। विजेता एवं उपविजेता टीमों के कप्तानों तथा समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया गया।



