खेल-स्वास्थ्यगरोठ
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा व महाराष्ट्र के 40 लोगों को पछाड़ गरोठ के नवीन ने जीता गोल्ड

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा व महाराष्ट्र के 40 लोगों को पछाड़ गरोठ के नवीन ने जीता गोल्ड
गरोठ।उज्जैन में हुई बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में गरोठ के नवीन ने 75 किलो वर्ग में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा एवं महाराष्ट्र के 40 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया नवीन ग्वाला की इस उपलब्धि ने राष्ट्रीय स्तर पर गरोठ का परचम लहराया है। नगर के नवीन ग्वाला ने उज्जैन में हुई बॉडी बिल्डिंग में 75 किलो वर्ग में भाग लिया। इसमें उन्होंने श्रेष्ट प्रदर्शन कर पहला स्थान प्राप्त किया। ज्ञात रहे नवीन पिछले करीब छह महिने से इस प्रतियोगिता के लिए प्रयास कर रहे थे।नवीन Anytime fitness club गरोठ एवं शामगढ के ऑनर भी है



