बहुचर्चित हफ्ता वसूली व मारपीट प्रकरण में तीनों आरोपी जमानत पर रिहा

बहुचर्चित हफ्ता वसूली व मारपीट प्रकरण में तीनों आरोपी जमानत पर रिहा
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। क्षेत्र में चर्चित हफ्ता वसूली प्रकरण में गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को न्यायालय ने जमानत दे दी। गत दिनों हफ्ता वसूली को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया था और मारपीट हुई थी। घटना के बाद दोनों ही पक्षों ने पुलिस थाने में आवेदन प्रस्तुत किए थे। दो दिन बाद एक पक्ष की रिपोर्ट पर पुलिस ने फिरोज पिता सलीम मेव निवासी पिपलियामंडी, तनवीर पति नदीम मेव तथा नदीम पिता राजा मेव निवासी जावरा के खिलाफ धारा 119 (1) 296 (इ) 115 (2) 351 (3) एवं 3 (5) सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय नारायणगढ़ के समक्ष पेश किया। आरोपियों की ओर से अधिवक्ता धीरज दशोरा ने जमानत आवेदन प्रस्तुत कर विस्तृत बहस की। बचाव पक्ष ने तर्क दिया कि आरोपित घटना में निर्दाेष हैं और जांच में हर संभव सहयोग देने को तैयार हैं। इस पर न्यायालय ने केस डायरी, उपलब्ध साक्ष्यों तथा दोनों पक्षों के तर्कों का अवलोकन करते हुए कहा कि आरोपी जमानत के हकदार हैं, बशर्ते वे जांच में पूर्ण सहयोग करें और किसी भी साक्षी को प्रभावित करने का प्रयास न करें। पुलिस ने आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड का हवाला देकर जमानत का विरोध किया, किंतु न्यायालय ने इसे पर्याप्त आधार नहीं माना। अंततः न्यायालय ने शर्तों के साथ तीनों आरोपियों को जमानत मंजूर की। कानूनी औपचारिकताओं के बाद तीनों को रिहा कर दिया गया।
————-



