नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 03 दिसंबर 2025 बुधवार

///////////////////////////////////

जननी सुरक्षा योजना के हितग्राहियों की समग्र आई.डी.बनाने, सोमवार को पंचायतों में विशेष शिविर लगेंगे-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने दिए विभागीय समीक्षा बैठक में निर्देश

नीमच 2 दिसम्‍बर 2025, जननी सुरक्षा योजना के तहत लंबित राशि भुगतान के प्रकरणों के निराकरण के लिए आगामी सोमवार को सभी ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश स्‍वास्‍थ विभाग एवं पंचायत सचिवों को दिए है। इन शिविरों में ए.एन.एम., संबंधित हितग्राहियों की सूची पंचायत सचिवों को उपलब्‍ध करवाकर, समग्र आईडी बनवाने का कार्य करेगी। जनपद सीईओ एवं बी.एम.ओ. समग्र आईडी बनाने के कार्य की प्रगति की नियमित समीक्षा करेगे। एसडीएम को भी उक्‍त कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गये है। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी एवं जनपद सीईओ को दिए गये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एडीएम श्री बी.एस.कलेश, सभी एसडीएम एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि टीकाकरण दिवस आगामी शुक्रवार को भी स्‍वास्‍थ कार्यकर्ता, आशा, ए.एन.एम., टीकाकरण कार्य के साथ ही शेष हितग्राहियों की समग्र आई.डी.बनवाने का कार्य पंचायत सचिव से सहयोग से करेगी।

राशन दुकानों पर शतप्रतिशत खाद्यान्‍न वितरण सुनिश्चित करें

बैठक में कलेक्‍टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए, कि वे अपने क्षेत्र की राशन दुकानों पर 100 प्रतिशत हितग्राहियों को प्रतिमाह खाद्यान्‍न वितरण सुनिश्चित करवाएं। उन्‍होने 95 प्रतिशत से कम वितरण करने वाली दुकानों को चिन्हित कर आवश्‍यक जांच कर, कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने कहा,‍कि प्रत्‍येक दुकान से प्रतिमाह न्‍यूनतम 95 प्रतिशत राशन वितरण अनिवार्य रूप से हो।

कलेक्‍टर ने समाचार पत्रों में 25 नवम्‍बर को शासकीय प्राथमिक विद्यालय नीमच सीटी में विद्यार्थियों से झाडू लगवाकर साफ-सफाई करवाने संबंधी समाचार पर तत्‍काल जांच कर, संबंधित दोषी शिक्षक को निलंबित करने के निर्देश दिए। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया,कि संबंधित संस्‍था प्रमुख व शिक्षक का कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया गया है। संतोषजनक उत्‍तर प्राप्‍त नहीं होने पर संबंधितों के विरूद्ध विभाग द्वारा कड़ी कार्यवाही की जावेगी।

=====================

कलेक्‍टर द्वारा बिसलवास सोनगरा के पीडित परिवार को रेडक्रास से 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

नीमच 2 दिसम्‍बर 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा बिसलवास सोनगरा के आवेदक रोहित सेन, चेतन सेन के आवेदन पर परिवार के भरण पोषण के लिए रेडक्रास नीमच से 25 हजार रूपये की तात्‍कालिक आर्थिक सहायता स्‍वीकृत कर दी गई है। साथ ही छात्र चेतन को शिक्षा के लिए नीमच में उत्‍कृष्‍ट विद्यालय में प्रवेश दिलाने और नीमच के स्‍थानीय छात्रावास में भर्ती करवाने के निर्देश दिए है।

उल्‍लैखनीय है, कि आवेदक रोहित एवं चेतन सेन के पिता कारूलाल एवं माता रेखाबाई की गत दिनो एक सड़क दुर्घटना में उपचार के दौरान मृत्‍यु हो गई थी। इससे परिवार को भरण पोषण की समस्‍याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस पर कलेक्‍टर ने तत्‍काल पीडित परिवार को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की है। साथ ही पुत्र चेतन की नि:शुल्‍क शिक्षा व्‍यवस्‍था व नीमच के छात्रावास में आवासीय व्‍यवस्‍था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है।

=================

खनिजों का अवैध परिवहन करते हुए दो वाहन जप्‍त

नीमच 02 दिसम्‍बर 2025, खनि अधिकारी श्री गजेन्‍द्र सिह डाबर एवं टीम द्वारा अवैध खनिज उत्‍खनन, परिव‍हन, भण्‍डारण के विरूद्ध जावद, मनासा क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए खनिज गिट्टी एवं खण्‍डा का अवैध परिवहन करते हुए दो वाहनों को मध्‍यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्‍डारण का निवारण) नियम 2002 के तहत जप्‍त किया गया है। उक्‍त वाहन को पुलिस थाना जावद एवं मनासा की अभिरक्षा में आगामी आदेश तक सुरक्षार्थ खडे किये गये है। अवैध परिवहन में संलिप्‍त वाहनों में डम्‍पर क्र. KL832050 गिट्टी एवं ट्रेक्‍टर क्र. FARMTRAC खण्‍डा शामिल है।

=====================

जनसुनवाई में दिव्‍यांग पंकज को स्‍वरोजगार के लिए कलेक्‍टर ने दिलाया रेडक्रास से लेपटाप

एम.पी.ऑनलाईन का पंजीयन जारी करने के भी दिए निर्देश

कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई – 55 आवेदको की सुनी समस्‍याएं

नीमच 02 दिसम्‍बर 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में जनसुनवाई की। उन्‍होने जावद निवासी दोनो पैरो से चलने में असमर्थ बी.सी.ए.उत्‍तीर्ण दिव्‍यांग पंकज बोहरा को कम्‍पूयटर से संबंधित स्‍वरोजगार के लिए रेडक्रास नीमच से लेपटाप क्रय करने हेतु सहायता राशि स्‍वीकृत की है। साथ ही पंकज बोहरा को एम.पी.ऑनलाईन का कार्य करने के लिए एम.पी.ऑनलाईन का पंजीयन करवाकर, पंजीयन पत्र तत्‍काल जारी करने के निर्देश भी कलेक्‍टर ने ई-गर्वेनेंस जिला प्रबंधक को दिए है। कम्‍यूटर संचालन में दक्ष दिव्‍यांग पंकज बोहरा कलेक्‍टर से जनसुनवाई में मिली इस मदद से अपना स्‍वयं का एम.पी.ऑनलाईन का कार्य कर, आत्‍मनिर्भर बन सकेगा और अपना व अपने परिवार का अच्‍छे से गुजर बसर कर सकेगा।

कलेक्‍टर ने जनसुनवाई में कनावटी के हरिओम पाटीदार के आवेदन पर जेल के पास कनावटी की गाडोलिया बस्‍ती में मुख्‍य सड़क के दोनो ओर किए गये अवैध अतिक्रमण तत्‍काल हटाने के निर्देश भी तहसीलदार नीमच शहर को दिए है।

जनसुनवाई में 55 आवेदकों ने अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए। जिस पर कलेक्‍टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एडीएम श्री बी.एस.कलेश सहित अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में इंद्रा नगर नीमच के माणकचंद, नयागांव के राजू धाकड़, गुजरखेडी तालाब के दिनेश धाकड, नीमच सिटी के जगदीश खरारे, किशनपुरा के कमलेश, बिसलवास खुर्द के जानकीलाल, सुरजमल, नीमच के शंकरलाल, धनेरियाकलां की ममता बाई, जवाहर नगर नीमच के रमेशचंद्र, नीमच की परवीन बी, गिरदौडा के रूपचंद्र, अठाना की गुड्डीबाई, जनकपुर के सुभाष पाटीदार, मनासा के राधेश्‍याम ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए।

इसी तरह सरवानिया महाराज की नंदूबाई, नयागांव की सम्‍पतबाई, बोरखेडी पानेडी जगदीशचंद्र, बराडा के रामगोपाल, मौखमपुरा की अख्‍तरबाई, धनेरियाकलां की पार्वतीबाई, नीमच के छोटेलाल, बिसलवास की प्रेमबाई, नीमच के मुस्‍तकिम, ईस्‍माईल खान, कंजार्डा के हीरालाल, मरीरिया के यूनूस बेग, घोटा पिपलिया के किशोरदास, नयागांव के सत्‍तु धाकड़, मनासा की अन्‍नपूर्णा बाई आदि ने अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत किए।

================

पशुओं के कान पर टेग लगवाएँ पशुपालन विभाग की सेवाओं का लाभ ले

नीमच 02 दिसम्‍बर 2025, राष्ट्रव्यापी पशु रोग नियंत्रण कार्यकम तथा कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम भारत पशुधन पोर्टल पर पशुओं के कान में लगे बारह अंक के टेग के आधार पर की जाती है जो उस युनिक पहचान नम्बर है। यह पोर्टल पशु को दी गई समस्त सेवाओं को सुरक्षित रखता है तथा समय-समय इसे देखा जा सकता है तथा भविष्य के सन्दर्भ में उपयोग किया जा सकता है।

उपसंचालक डॉ.राजेश कुमार पाटीदार ने बताया, कि मध्यप्रदेश शासन के नवीनतम निर्देशों के अनुसार प्रदेश के प्रत्येक पशु के कान पर टेग लगा होना आवश्यक है यदि पशु के कान में पूर्व से टेग लगाया और गुम गया या टूट गया है या नम्बर अपठनीय है तो उनके स्थान पर नवीन टेग लगवाए। इस हेतु विभागीय कर्मचारी, गौसेवक मैत्री पशुपालक के घर आएगें और पशुओं के टेग लगाने का कार्य करेगें। इस कार्य में उन्हें सहयोग करें ताकि आपके पशु के प्रजनन, टीकाकरण, स्वास्थ्य आदि की जानकारी भारत पशुधन पोर्टल पर दर्ज कर संरक्षित की जा सके।

पशु टेग से मिली भैस:- वर्ष 2020 में मनासा विकासखण्ड के ग्राम पंचदेवरा निवासी श्री मदनचन्द्र गुर्जर की दो भैंस जंगल से गुम गई थी। एक लाख कीमत की दोनो भैंसे बहुत ढूंढने पर भी नहीं मिली। इसी दौरान भीलवाडा के पशु चिकित्सा अधिकारी उप संचालक डॉ.राजेश पाटीदार को फोन आया और बताया, कि हमारी संस्था में दो भैंस बांध रखी है, जिनके कान में टेग लगे है और जब पोर्टल पर टेग नम्बर के आधार पर पशु मालिक का नाम सर्च किया, तो आपके जिले के मनासा विकासखण्ड की बता रहा है, तब मैंने रोजगार सहायक के माध्यम से पशुपालक की पुष्टी कर उसे सूचना की, तो उसे विश्वास ही नहीं हुआ, कि ऐसा भी हो सकता है, तब पशुपालक पीकअप लेकर भीलवाडा गया और अपनी दोनो भैंसे लेकर आ गया। यह फायदा भी टेग लगे होने के कारण ही हुआ है और पशुपालक को टेग लगे होने के कारण अपनी गुम हुई, दोनो भेस आसानी से वापस मिल पाई है। अत: सभी पशुपालक अपने पशुओं को टेग अवश्य लगवाएं।

================

जिले में नवम्‍बर माह में 36 हजार से अधिक पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान किया

पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान से अब बछीया ही पैदा होगी

नीमच 02 दिसम्‍बर 2025, नीमच मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशानुसार आगामी पांच वर्षों के प्रदेश का दुग्ध उत्पादन दो दुना करने के उद्देश्य से प्रदेश के साथ नीमच जिले में भी कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा एवं जिला पंचायत सी.ई.ओ.श्री अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में दुग्ध समृद्धि सम्पर्क अभियान संचालित किया जा रहा है।

उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ. राजेश पाटीदार ने बताया, कि 25 नम्वबर तक 34694 पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान किया जा चुका, जिसमें से 4720 सेक्स सार्टेड सीमन का उपयोग किया गया है।

सेक्स साटेंड सीमन द्वारा कृत्रिम गर्भाधान की सुविधा जिले की सभी पशु चिकित्सा विभाग की संस्थाओं, गौसेवक, मैत्री तथा दुग्ध संघ के कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं के पास उपलब्ध है जिसका पशुपालक लाभ ले सकते है। डॉ.पाटीदार ने बताया, कि इस वीर्य के उपयोग से 90 प्रतिशत उच्च नस्ल की बछीया पैदा होने की सम्भावना है। यदि पशुपालक संस्था पर अपना पशु लाकर कृत्रिम गर्भाधान करवाता है तो यह अनुदान पर मात्र 110 रूपये में लगाया जाता है तथा 1962 चलित पशु चिकित्सा इकाई को कॉल कर घर पहुँच सेवा चाहता है तो शुल्क 250 रूपये के भुगतान पर सेवायें प्राप्त की जा सकती है।

डॉ.पाटीदार ने जिले के पशुपालकों से अनुरोध किया है कि अपने गौ/भैंसवश में सेक्स सार्टेड सीमन द्वारा कृत्रिम गर्भाधान करवाकर उन्नत नस्ल की बछीया प्राप्त कर अपनी आय में वृद्धि करे।

================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}