मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 03 दिसंबर 2025 बुधवार

//////////////////////////////////////

कृषक सुविधा केंद्र से अधिक से अधिक किसानों को जोड़कर उन्हें लाभ प्रदान करें : कलेक्टर श्रीमती गर्ग

कलेक्टर ने मनरेगा के कार्य, पीएम आवास, पौधारोपण, डैम, गोशाला का निरीक्षण किया

मंदसौर 2 दिसंबर 2025/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन ने आज ग्राम कोलवा, लील्दा और पाड़लिया मारू में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मनरेगा, पीएम आवास, सरोवर निर्माण, पौधारोपण, वाटरशेड कार्य, डैम और गौशाला संचालन की स्थिति का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

ग्राम कोलवा में कलेक्टर ने हितग्राही रमेश सूर्यवंशी का पीएम आवास देखा। रमेश ने बताया कि आवास मिलने से उनका जीवन स्तर बेहतर हुआ है और उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि बेटी की शादी भी इसी नए घर में की गई। कोलवा में मनरेगा के तहत नंदन फलोद्यान योजना में सीताफल के पौधे लगाए गए हैं तथा वाटरशेड विकास परियोजना के अंतर्गत वृक्षारोपण और कंटूर निर्माण किया गया है। कलेक्टर ने इन कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कंटूर निर्माण से सिंचाई की सुविधा बढ़ी है, जिससे किसानों को दो की जगह चार फसलें मिलने लगी हैं तथा भूजल स्तर में भी बढ़ोतरी हुई है।

कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने श्री श्याम कुटिया गौशाला का निरीक्षण किया, जहाँ 140 गायों की देखभाल की जा रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम सचिव गौशाला को मिलने वाली राशि समय पर जारी करें और पशुपालन विभाग के डॉक्टर नियमित रूप से पशुओं की जांच एवं उपचार सुनिश्चित करें। उन्होंने गोबर खाद संग्रहण स्थल का भी निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने ग्राम कोलवा में निर्मित कृषक सुविधा केंद्र का निरीक्षण करते हुए कहा कि अधिक से अधिक किसानों को इस केंद्र से जोड़ा जाए, जिससे उन्हें कम दर पर कृषि उपकरण उपलब्ध हो सकें। इस दौरान उन्होंने केंद्र से जुड़े स्व-सहायता समूहों से चर्चा कर उनके कार्यों—राशन दुकान संचालन, दूध उत्पादन, पशुपालन और मध्यान्ह भोजन—की सराहना की। साथ ही आंगनवाड़ी में बच्चों की उपस्थिति और व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली।

ग्राम लील्दा में कलेक्टर ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया और बाद में गांव के किनारे निर्मित डैम का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जल समिति के माध्यम से जन भागीदारी बढ़ाते हुए डैम के जीर्णोद्धार का कार्य किया जाएगा।

पाड़लिया मारू की ग्राम पंचायत के अंतर्गत खंडेरिया मारू गांव में वाटरशेड विकास योजना के तहत निर्मित डैम का भी कलेक्टर द्वारा निरीक्षण किया गया।

////////////////////////////////////

सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन रोकने पर होगी सख्त कार्यवाही : कलेक्टर श्रीमती गर्ग

सेवानिवृत्ति कर्मचारी की पेंशन रुकने पर सेवानिवृत कर्मचारी तुरंत जनसुनवाई में करें शिकायत

जनसुनवाई में कलेक्टर एवं सीईओ ने सुनी 65 आवेदकों की समस्याएं

मंदसौर 2 दिसंबर 25/ जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन ने 65 आवेदकों की समस्याएं सुनीं।

जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना किसी अधिकृत कारण के किसी भी सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी की पेंशन नहीं रोकी जाए। पेंशन में अनावश्यक विलंब या रोक लगाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग में पेंशन की कोई फ़ाइल अथवा कैश लंबित नहीं रहना चाहिए।

कलेक्टर ने यह भी कहा कि यदि किसी सेवानिवृत्त अधिकारी या कर्मचारी की पेंशन रोकी जाती है, तो सेवानिवृत अधिकारी या कर्मचारी इसकी तुरंत शिकायत जिला स्तरीय जनसुनवाई में करें ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।

जनसुनवाई में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि आम नागरिकों की समस्याओं का समय पर समाधान किया जाए एवं कोई भी व्यक्ति अनावश्यक परेशान न हो। लोगों को न्याय दिलाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

जनसुनवाई के दौरान आए विभिन्न प्रकरणों में त्वरित निर्देश जारी किए गए। भानपुरा निवासी लक्ष्‍मीबाई ने डूब क्षेत्र की कृषि भूमि का मुआवजा राशी दिलवाने के संबंध में आवेदन प्रस्‍तुत किया। जिस पर तहसीलदार भानपुरा को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। ढाबला निवासी भारत सिंह ने मंदिर जिर्णोद्वार के लिए राशी स्विकृत करवाने के संबंध में आवेदन प्रस्‍तुत किया। जिस पर एसडीएम मल्‍हारगढ़ को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। दलोदा रेल निवासी मांगीलाल ने भूमि का रकबा सुधारने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर तहसीलदार दलोदा को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त जनसुनवाई में वृद्धा पेंशन दिलवाने, पीएम आवास की राशी दिलवाने, बिल की राशि कम करने, सिमांकन करवाने, आयुष्‍मान योजना का लाभ दिलवाने, अतिक्रमण हटवाने एवं भूमि में से बंधक हटवाने जैसे विविध प्रकार के आवेदन प्राप्त हुए।

================

ग्राम पंचायत साबाखेड़ा में शुरू हुई मोबाइल स्वच्छता सेवा—“WOW वॉश ऑन व्हील”

मंदसौर जनपद पंचायत ने स्वच्छता के क्षेत्र में की नई पहल

मंदसौर 2 दिसम्बर 25/ मंदसौर जनपद की ग्राम पंचायत साबाखेड़ा में आज ग्रामीण स्वच्छता को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से “WOW – वॉश ऑन व्हील” गतिविधि का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता साथी श्री राकेश घारु द्वारा शौचालय एवं सार्वजनिक स्थानों की सफ़ाई कर सेवा की शुरुआत की गई।

WOW क्या है?

WOW (Wash On Wheel) ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता सेवाओं को सुलभ बनाने हेतु विकसित एक मोबाइल आधारित स्वच्छता सेवा है। इसमें स्वच्छता साथी घर–घर या आवश्यकता अनुसार स्थल पर पहुँचकर निम्न सेवाएँ प्रदान करते हैं— जिसमें घरेलू शौचालय सफाई, स्कूल/आंगनवाड़ी शौचालय सफाई, नाली सफाई, स्पॉट क्लीनिंग, सार्वजनिक स्थानों की सफ़ाई इत्यादि।

सेवा की निर्धारित राशि

सरकार द्वारा WOW सेवा हेतु निम्न दरें तय की गई हैं— घरेलू शौचालय सफाई : 50 प्रति शौचालय, संस्थागत/सामुदायिक सफाई : 200 प्रति स्थान।

इन दरों से स्वच्छता साथियों को प्रतिदिन सम्मानजनक आय प्राप्त होगी, वहीं ग्राम पंचायत में सफ़ाई सेवाओं का पारदर्शी एवं व्यवस्थित प्रबंधन सुनिश्चित होगा।

WOW सेवा कैसे कार्य करती है?

1)ग्रामीण मोबाइल ऐप या कॉल के माध्यम से सेवा बुक करते हैं।

2) रिक्वेस्ट तुरंत स्वच्छता साथी को प्राप्त होती है।

3) साथी अपने दोपहिया मोबाइल यूनिट के साथ स्थल पर पहुँचते हैं

4) आवश्यक सफ़ाई कर पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज करते हैं

यह मॉडल तेज़, प्रभावी और मांग आधारित स्वच्छता सेवाएँ उपलब्ध कराता है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के निर्देशन में WOW सेवा को जिले की सभी पंचायतों में लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा— “WOW सेवा के माध्यम से अब ग्राम में किसी भी सफ़ाई आवश्यकता को तत्काल पूरा करना संभव होगा। इससे स्वच्छता व्यवस्था मजबूत होगी।”

================

शीत-घात (Cold Waves) के प्रभाव से बचने के लिए बरते सावधानियां

मंदसौर 2 दिसंबर 25/ शीत लहर का प्रभाव प्रत्येक वर्ष दिसंबर-जनवरी के महीनों में होता है और कभी-कभी विस्तारित शीतलहर की घटनाएं नवंबर से फरवरी तक होती है। मौसम विज्ञान संगठन के अनुसार वैश्विक तापमान में विभिन्न मौसमों के दौरान काफी भिन्नताएं सामने आ रही है और उसका भी पर्यावरण, स्वास्थ्य, कृषि, पशुधन, आजीविका, सामाजिक अर्थव्यवस्था और अन्य संबद्ध क्षेत्रों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। वर्तमान में शीत ऋतु में शीत-घात (शीत लहर) की वजह से अनेक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया कि इन समस्याओं को समय से पूर्व बचाव कर लिया जाएं तो इस प्राकृतिक विपदा का सामना किया जा सकता है।

शीतलहर क्या है-सर्दी के मौसम में जब ठंडी हवाएं तेजी से चलने लगती है, तापमान में तेजी से गिरावट होने लगती है। तब इस स्थिति को शीतलहर कहते है, आसान शब्दों में कहा जा सकता है कि सर्दी के मौसम में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से लेकर 4-5 डिग्री नीचे चला जाता है तो इसे शीतलहर कहा जाता है।

शीत ऋतु में शीत-घात (शीत लहर) में जन सामान्य को स्थानीय मौसम पूर्वानुमान के लिए रेडियो, टीवी एवं समाचार पत्र जैसे सभी मीडिया द्वारा दी जा रही जानकारी का अनुसरण करें। पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े पहने। नियमित रूप से गर्म पेय पीते रहे। शीत लहर के समय विभिन्न प्रकार की बीमारियों की संभावना अधिक बढ़ जाती है, जैसे- पलू चलना, सर्दी, खांसी एवं जुकाम आदि के लक्षण हो जाने पर चिकित्सक से संपर्क करें। अल्प तापवस्था के लक्षण जैसे सामान्य से कम शरीर का तापमान, न रूकने वाली कपकपी, याददास्त चले जाना, बेहोशी या मूर्छा की अवस्था का होना, जबान का लड़खडाना आदि प्रकट होने पर चिकित्सक से संपर्क कर उपचार प्राप्त करे।

शीत लहर के समय क्या करें पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े जैसे दस्ताने, टोपी, मफलर, एवं जूते आदि पहने। शीतलहर के समय चुस्त कपड़े ना पहने यह रक्त संचार को कम करते है इसलिए हल्के ढीले-ढालें एवं सूती कपड़े बाहर की तरफ एवं उनी कपड़े अंदर की तरफ पहने। शीत लहर के समय जितना संभव हो सके घर के अंदर ही रहें और कोशिश करें कि अतिआवश्यक हो तो बाहर यात्रा करें। पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्वों से युक्त भोजन ग्रहण करें एवं शरीर की प्रतिरक्षा बनाए रखने के लिए विटामिन-सी से भरपूर फल और सब्जियां खाएं एवं नियमित रूप से गर्न तरह पदार्थ अवश्य पीएं।

बुजुर्ग, नवजात शिशुओं तथा बच्चों को यथा संभव अधिक ध्यान रखें क्योंकि उन्हें शीतऋतु का प्रभाव होने की आशंका अधिक रहती है, उनके द्वारा टोपी, मफलर, मौजे, स्वेटर इत्यादि का उपयोग किया जाएं। आवश्यकतानुसार अनुसार रूम हीटर का उपयोग करें एवं रूम हीटर के प्रयोग के दौरान पर्याप्त हवा निकासी का प्रबंध अत्यधिक ठंड पड़ने से प्रभावित शरीर के हिस्से पर मालिश ना करें। इससे अधिक नुकसान पड़ शरीर के अंगों जैसे हाथ पैर की उंगलियों, नाक एवं कान में लाल फफोले हो सकते है। शीत लहर में अधिक ठंड के लम्बे समय तक सम्पर्क में रहने से त्वचा कठोर एवं सुन्न हो सकती है।

==================

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ थाने को देश के श्रेष्ठ थानों की रैंकिंग में 9वां स्थान प्राप्त होने पर दी बधाई

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मन्त्रि-परिषद की बैठक से पहले किया संबोधित

मंदसौर 2 दिसंबर 25 / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मन्त्रि-परिषद की बैठक से पहले अपने संबोधन में रायपुर (छत्तीसगढ़) में हुई पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कॉन्फ्रेंस में मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ थाने को देश के श्रेष्ठतम पुलिस थानों की रैंकिंग में 9वी रैंक प्राप्त होने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अपराध के ग्राफ, आपराधिक प्रकरणों को सुलझाने की अवधि, स्वच्छता, अधिकारियों-कर्मचारियों के व्यवहार जैसे 70 मापदंडों के परीक्षण के आधार पर प्राप्त यह रैंक प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मल्हारगढ़ थाने के पूरे स्टॉफ को भी बधाई दी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में 14 से 27 नवम्बर तक आयोजित 44वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में राज्यों की श्रेणी में मध्यप्रदेश मंडपम को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रजत पदक प्राप्त होने की बधाई भी दी। एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम पर आयोजित मेले में मध्यप्रदेश के मंडप को ग्वालियर किले की थीम पर विकसित किया तथा मंडपम केन्द्र में मुरैना जिले के 64 योगिनी मंदिर को दर्शाया गया था। मध्यप्रदेश मंडपम में प्रदेश की विश्व धरोहरों खजुराहो, सांची स्तूप और भीमबेटका के साथ प्रस्तावित धरोहर स्थलों, विभिन्न सांस्कृतिक महोत्सवों, हस्तशिल्प, हाथकरघा, जी.आई., एक जिला एक उत्पाद को भी सजाया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि लुटियन्स ने जब भारतीय संसद भवन का डिजाइन तैयार किया था तब उन्होंने भारत वर्ष की प्रसिद्ध इमारतों के डिजाइन बुलवाए थे, जिसमें से उन्होंने मुरैना जिले के 64 योगिनी मंदिर का चुनाव किया था। इसके आधार पर ही लुटियन्स ने भारतीय संसद भवन का निर्माण कराया था।

प्रमुख बिंदु

मन्त्रि-परिषद की बैठक से पहले अपने संबोधन में रायपुर में हुई डीजीपी कॉन्फ्रेंस में मंदसौर के मल्हारगढ़ थाने को देश के श्रेष्ठतम पुलिस थानों की रैंकिंग में 9वी रैंक प्राप्त होने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मल्हारगढ़ थाने के पूरे स्टॉफ को भी बधाई दी।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया गया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्यप्रदेश मंडपम को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रजत पदक प्राप्त होने की बधाई भी दी।

44वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला दिल्ली में 14 से 27 नवम्बर तक आयोजित हुआ।

मध्यप्रदेश के मंडप को ग्वालियर किले की थीम पर विकसित किया।

==================

श्रद्धालुओं का सिंहस्थ 2028 का अनुभव होगा भव्य, दिव्य और अलौकिक : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गत दिवस नवीन घाट निर्माण कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए

मंदसौर 2 दिसंबर 25 / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को उज्जैन सिंहस्थ-2028 में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए जा रहे नवीन घाट निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निर्देश दिए कि घाटों पर हरियाली होनी चाहिए, सभी घाटों के निर्माण में एकरूपता होनी चाहिए, घाट निर्माण के बाद घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं और संसाधन भी सुनिश्चित किए जाएं। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिहंस्थ-2028 के सभी कार्य गुणवत्ता पूर्ण और समय अवधि में पूर्ण हो जिससे श्रद्धालुओं का सिंहस्थ-2028 का अनुभव भव्य, दिव्य और अलौकिक बने। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भविष्य में घाट आधारित विकास कार्य योजना पर भी कार्य किया जाएगा।

प्रमुख बिन्दु

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन सिंहस्थ-2028 के लिए किए जा रहे नवीन घाट निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

घाटों पर हरियाली होनी चाहिए।

सभी घाटों के निर्माण में एकरूपता होनी चाहिए।

घाट निर्माण के बाद घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं और संसाधन भी सुनिश्चित किए जाएं।

सभी कार्य गुणवत्ता पूर्ण और समय अवधि में पूर्ण हो।

सिंहस्थ-2028 का अनुभव भव्य, दिव्य और अलौकिक बने।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}