
विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा भव्य शौर्य यात्रा का आयोजन किया गया
किशनगढ़ तालठाकुर शंभू सिंह तंवर
ताल प्रखंड में बजरंग दल द्वारा भव्य शौर्य यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्रीराम दरबार एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन के साथ की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रकाशनाथ जी (करवाखेड़ी आश्रम) रहे। मंच पर विश्व हिंदू परिषद के विचार विमर्श प्रमुख एवं ओजस्वी राष्ट्रीय कवि श्री मुकेश जी मोलवा, संगठन मंत्री अर्जुन जी गहलोत, जिला अध्यक्ष मधुसूदन जी पाटीदार, जिला मंत्री तूफान सिंह यादव, जिला सह मंत्री लालसिंह राठौड़, प्रखंड अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान, प्रखंड मंत्री अनिल माली, प्रखंड संयोजक अमर सिंह गुर्जर सहित प्रांत, विभाग, जिला, प्रखंड, खंड एवं ग्राम समितियों के कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में हिंदू समाजजन उपस्थित रहे।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री मुकेश जी मोलवा ने कहा कि “जो वंदे मातरम् नहीं कहता, वह हिंदुस्तान का सच्चा नागरिक नहीं हो सकता।” उन्होंने भगत सिंह के विषय में कहा कि कुछ लोग उन्हें नास्तिक बताते हैं, जबकि भगत सिंह नास्तिक नहीं थे।
उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल हिंदू समाज के कवच के रूप में कार्य कर रहा है। धर्मांतरण के विषय में बोलते हुए उन्होंने ताल के समीप खारवा कला में चर्च निर्माण और वहां होने वाली गतिविधियों पर चिंता व्यक्त की और कहा कि बजरंग दल इस विषय में ठोस कदम उठाएगा। उन्होंने लव जिहाद, गौ माता के सम्मान, नशा मुक्ति जैसे विषयों पर भी बजरंग दल के प्रयासों की जानकारी दी।
ओजस्वी बौद्धिक सत्र के पश्चात अंबा माता परिसर से शौर्य यात्रा प्रारंभ हुई, जो ताल नगर की गलियों से होते हुए श्रीराम के जयघोष के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। नगर में विभिन्न स्थानों पर यात्रा का पुष्पमालाओं एवं फूलों से स्वागत किया गया। अंत में बजरंग दल की प्रार्थना के साथ यात्रा का समापन हुआ।
कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम आंजना (विभाग सहसंयोजक) द्वारा किया गया।अगर चाहें तो मैं इसे और संक्षिप्त, हेडलाइन बदलकर, या किसी विशेष अखबार की शैली में भी तैयार कर सकता हूँ।



