
नवोदय विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों का सम्मेलन 7 दिसम्बर को आयोजित
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
स्थानीय पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट के प्राचार्य शांतिलाल तेली ने बताया कि आगामी 7 दिसम्बर 2025, रविवार को नवोदय विद्यालय के भूतपूर्व विद्यार्थियों का सम्मेलन नवोदय विद्यालय समिति के निर्देशानुसार आयोजित किया गया है जिसमें नवोदय विद्यालय के समस्त पूर्व विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है।
पूर्व विद्यार्थियों का आगमन 11 बजे पूर्वाह्न होगा तथा स्वागत सत्कार के पश्चात विद्यालय में वर्तमान अध्ययनरत विद्यार्थियों को पूर्व विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय में रहन सहन, अनुशासन के साथ परामर्श एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा।
उक्त कार्यक्रम के पश्चात समस्त विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का सामूहिक भोज होकर मैत्री वालीबॉल मैच का आयोजन संपन्न होगा।प्राचार्य शांतिलाल तेली ने उक्त कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय के समस्त एल्युमिनी विद्यार्थियों से शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया है।



