
नगर परिषद ताल अंतर्गत विशेष गहन पुनरिक्षण (SIR) कार्य शत प्रतिशत पूर्ण हुआ, बीएलओ को अधिकारी गणो ने बधाई दी
किशनगढ़ तालठाकुर शंभू सिंह तंवर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति मिशा सिह, ERO श्री मति रचना शर्मा, के मार्गदर्शन मे AERO तथा तहसीलदार निर्भय सिंह पटेल, नोडल अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद ताल गौरव शर्मा के नेतृत्व में नगर परिषद ताल अंतर्गत आने समस्त मतदान केंद्र क्रमांक 111 से 123 तक में विशेष गहन पुनरिक्षण (SIR) कार्य का 100% कार्य पूर्ण हो चुका है जिसमे कई दिनों से अथक प्रयास करने वाले सुपरवाइजर तथा बीएलओ तथा नगर परिषद एवं महिला बाल विकास कि सहयोगी कर्मचारियों के द्वारा रात दिन मेहनत करके इस महत्वपूर्ण कार्य को शत प्रतिशत किया है। इस प्रकार नगर परिषद ताल 100% कार्य पूर्ण करने वाली जिले मे प्रथम निकाय बनी है। सभी सुपरवाइजर तथा ब्लॉक लेवल ऑफिसर तथा सहयोगी दल नगर परिषद कर्मचारीगण तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को संबंधित अधिकारीगणों द्वारा सराहना करते हुए बधाई दी है। उक्त कार्य मे जनप्रतिनिधिगणो नपा अध्यक्ष मुकेश परमार, नपा के पार्षदगणो का तथा नगर के समस्त मतदाताओं का तथा महिला बाल विकास पर्यवेक्षक श्रींमती मोनिका शुक्ला का बहुत विशेष सहयोग रहा जिससे यह कार्य शत प्रतिशत पूर्ण हो सका है। उक्त कार्य मे सुपरवाइजर राजेश कुमावत, अशोक शर्मा, बीएलओ दिलीप धाकड, ललिता भनोपा, बलराम कल्याने, नदीम मेव, दिनेश शर्मा, आसिफ खान, मुकेश पाटीदार, मुख़्तायारुल हसन, कैलाशचंद्र वर्मा, अनीता सोनी, रीना पोरवाल, शकील बेग, अब्दुल रशीद खान, नपा कर्मचारी सहयोगी मोहित शर्मा, रविंद्र शुक्ला, रवि दरकुनिया, कमल माली, जितेंद्र राठौड़ का सराहनीय कार्य रहा।



