34 वर्षों से श्रीमति उमा कुंवर राठौर ने शासकीय सेवाओ में दिया योगदान विद्यालय परिवार ने दी भव्य तरीके से विदाई

शिक्षिका के साथ साथ राठौर आध्यात्मिक जीवन से भी जुड़कर समाज हित में कर रहे कार्य
सीतामऊ।सांदीपनि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लदूना के होनहार शिक्षक श्रीमती उमा कुंवर राठौर को अर्धवार्षिक आयु पूर्ण होने पर विद्यालय परिवार की ओर से भव्य विदाई दी गई।
विदाई समारोह में श्रीमती राठौर के पारिवारिक सदस्य एवं सामाजिक सदस्यों ने भव्य तरीके से विदाई समारोह दिया, एवं उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं की , सभी पधारे अतिथियों ने उद्बोधन दिया एवं श्रीमती राठौर के उच्च कार्य की प्रशंसा की , स्कूल की तरफ से प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया।
श्रीमति राठौर द्वारा सांदीपनी विद्यालय के होनहार छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए । सांदीपनि विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा श्रीमति उमा राठौर के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई शुभकामनाए प्रेषित की। श्रीमती राठौर ने आगे कहा कि मेरे लिए ये क्षण गौरव के क्षण है और में सौभाग्यशाली हु कि में इस क्षेत्र से जुड़कर समाज हित के लिए अपना योगदान दे पाई,हर व्यक्ति को अपने कर्तव्य के प्रति सजग और जागरूक होना चाहिए।
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओम सिंह भाटी, गोविंद सिंह पवार भाजपा के कन्हैया लाल राठौर मंडल महामंत्री घनश्याम राठौर पूर्व जनपद उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह,राठौड़ लदुना सरपंच श्रीमती अन्तरबाई पांडेय नागूलाल मालवीय,बीआरसी के सभी अधिकारी कर्मचारी गण विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राधेश्याम बसेर समस्त स्टाफ की गरिमा में उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन श्री जैन एवं श्री मति शक्तावत द्वारा किया गया , आभार सांदीपनी विधालय प्राचार्य श्री राधेश्याम बसेर द्वारा किया गया ।



