कोलकाता

प्री-आरडी कैंप से लौट रहे एनएसएस वॉलंटियर्स से मिले सामाजिक कार्यकर्ता प्रीतेश तिवारी

प्री-आरडी कैंप से लौट रहे एनएसएस वॉलंटियर्स से मिले सामाजिक कार्यकर्ता प्रीतेश तिवारी

 

गुवाहाटी

कोलकाता स्थित द न्यू सिया यूनिवर्सिटी में आयोजित प्री-आरडी कैंप से लौट रहे एनएसएस वॉलंटियर्स से सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व एन एस एस स्वयंसेवक प्रीतेश तिवारी ने मुलाकात की और उनके इस विशेष उपलब्धि, समर्पण तथा प्रेरणादायक यात्रा के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर तिवारी के मीडिया असिस्टेंट ने बताया कि प्री-आरडी कैंप में बराक अंचल के अंतर्गत असम विश्वविद्यालय से संबद्ध कई महाविद्यालयों के एनएसएस स्वयंसेवक शामिल थे, जिनमें सस्ती देव और संतोष कुमार राय—राय कॉलेज, कत्लीचेरा (हैलाकांडी) से, सपना वैष्णव—सत्यरंजन कॉलेज, क्लाइन से, रंजीत वैष्णव—गुरुचरण कॉलेज, सिलचर से तथा श्याम कुमार त्रिवेदी—स्वामी विवेकानंद कॉलेज, पत्थरकांडी से शामिल रहे। ये सभी स्वयंसेवक प्री-आरडी कैंप के सफल आयोजन के बाद जब घर लौट रहे थे, तभी प्रीतेश तिवारी ने उनसे मुलाकात कर उनके उत्साहवर्धन के साथ-साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ व्यक्त कीं।

प्रीतेश तिवारी ने कहा कि उन्हें यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि बराक अंचल के छात्र-छात्राएँ राष्ट्रीय सेवा योजना जैसे महत्वपूर्ण संगठन का हिस्सा बनकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन और युवा शक्ति के सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा, मुझे व्यक्तिगत रूप से गर्व है कि हमारे युवा सेवा, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण की भावना से प्रेरित होकर आगे बढ़ रहे हैं। मैं हृदय से कामना करता हूँ कि इन सभी प्रतिभाशाली वॉलंटियर्स का भविष्य अत्यंत उज्ज्वल हो और आने वाले समय में उनका चयन एनएसएस के आरडी कैंप के लिए भी सफलतापूर्वक हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}