युवा समाजसेवी मनोहरलाल सेन ढाकनी का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनासा नगर में मनाया गया

युवा समाजसेवी मनोहरलाल सेन ढाकनी का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनासा नगर में मनाया गया
मनासा – युवा समाजसेवी मनोहरलाल सेन ढाकनी का जन्मदिन मनासा नगर में शिवम मेन्स पार्लर एवं श्री रघुनाथ मंदिर प्रांगण में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया, जिसमें समाज के कई समाजसेवी ,मित्र साथियों द्वारा दिन भर पुष्प माला पहनाकर मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर बंशीलाल जी राठौर कनावटी ,नंदकिशोर जी गेहलोद कुंडला, मांगीलाल जी राठौर, सुरजमल जी राठौर, देवीलाल जी सेन पावटी, हिम्मत जी परमार, दशरथजी बनभैरव,नरेश जी गेहलोद कुंडला, गोपाल जी बोराना, प्रकाश जी सेन भाटखेडी, ललित जी सेन अल्हेड,दिनेश जी राठौर कनावटी,दिनेश जी खींची भाटखेडी, प्रहलाद जी सेन कड़ी खुर्द,कैलाश जी सोलंकी, बाबूलाल जी गेहलोद कुंडला, अशोक जी गेहलोद कुंडला,जगदीश जी बोराना, कन्हैयालाल जी चौहान चुकनी, घनश्याम जी परमार, जगदीश जी भदादा, नरेंद्र जी सेन पडदा,बाबूलालजी राठौर, मुकेश जी भाटी, मनोज जी राठौर, दीपक जी सेन देंथल, सुनील जी डाबी, रितेश जी बोराना, किशोर जी खींची, गौरव जी भाटी, मनोज जी बोराना, प्रशांत जी गेहलोद, योगेश जी सेन भाटखेडी, ललीत जी खींची मनासा, शिवम सेन चुकनी सहित समाज बंधु मित्र साथी उपस्थित थे।इस अवसर पर युवा समाजसेवी मनोहर जी ढाकनी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की गई। समाज के लोगों ने उनके साथ मिलकर इस दिन को और भी खास बना दिया।


