दलौदामंदसौर जिला

संतोष वर्मा ने बेटी महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक अपमानजनक भाषण देने पर परशुराम सेना ने तत्काल एफआईआर दर्ज करने कि मांग कि 

संतोष वर्मा ने बेटी महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक अपमानजनक भाषण देने पर परशुराम सेना ने तत्काल एफआईआर दर्ज करने कि मांग कि 

खजुरीया सारंग।राष्ट्रीय परशुराम सेना, मंदसौर द्वारा आज थाना भावगढ़, जिला मन्दसौर पर ज्ञापन राष्ट्रीय अध्यक्ष कवि पण्डित अमित शर्मा ,परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष पंडित जितेंद्र व्यास के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष पण्डित श्रीकांत शर्मा के द्वारा सौंपा गया जिसमें संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं समाजजन उपस्थित में रिपोर्ट दर्ज कराई गई भोपाल स्थित डॉ. अंबेडकर जयंती मैदान में आयोजित अजाक्स सम्मेलन के दौरान संतोष वर्मा द्वारा सार्वजनिक मंच से ब्राह्मण समाज की बेटी एवं महिलाओं को लेकर अत्यंत आपत्तिजनक अपमानजनक और समाज में वैमनस्य फैलाने वाला भाषण दिया गया इस भाषण का वीडियो प्रसारण सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे प्रदेश में फैल गया।

जिससे ब्राह्मण समाज सहित समस्त हिंदू समाज की महिलाओं में गहरा आक्रोश पीड़ा और असुरक्षा की भावना पैदा हुई राष्ट्रीय परशुराम सेना ने ज्ञापन में स्पष्ट किया कि संतोष वर्मा द्वारा दिया गया यह वक्तव्य न केवल धर्म, जाति और मूल वंश के आधार पर समुदाय विशेष का अपमान करता है बल्कि समाज में जातिगत विद्वेष, अशांति और सामाजिक ताना-बाना भंग करने वाला है इस कृत्य से ब्राह्मण समाज की गरिमा को ठेस पहुंची है और महिलाओं के प्रति अत्यंत निर्लज्ज एवं अमर्यादित अभिव्यक्ति की गई है संगठन ने मांग की है कि इस मामले में संतोष वर्मा पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 96, 308(2) एवं 356(7)(2)(3)के तहत कठोरतम कार्रवाई की जाए अभियुक्त का विवरण ज्ञापन में दर्ज करते हुए बताया गया कि संतोष वर्मा (पुत्र मंडो वर्मा) वर्तमान में कृषि विभाग मंत्रालय, भोपाल में उपसचिव के रूप में पदस्थ हैं साथ ही, उन प्रमुख पाच साक्षियों का भी उल्लेख किया गया जिन्होंने उक्त वीडियो एवं समाचार को देखा-सुना और जो इस मामले में प्रत्यक्ष प्रमाण प्रस्तुत कर सकते हैं राष्ट्रीय परशुराम सेना ने मांग की है कि समाज की मर्यादा, महिलाओं की सुरक्षा, और सामाजिक सौहार्द की रक्षा हेतु तत्काल एफआईआर दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए ज्ञापन में विक्रम शर्मा,प्रदीप शर्मा,राकेश शर्मा,जगदीश पंडीया,विजय शर्मा,जितेंद्र शर्मा,धर्मेंद्र शर्मा,दिनेश मेनारिया,प्रदीप शर्मा,प्रमोद शर्मा,महेश मेनारिया,संजय पंडीया एवं अन्य समाजजन उपस्थित रहे।

श्री राष्ट्रीय परशुराम सेना अध्यक्ष श्री कांत शर्मा ने बताया कि आज समाज जन द्वारा भावगढ़ थाने पर ज्ञापन दिया गया संतोष वर्मा जो कि भोपाल मंत्रालय में उपसचिव कृषि विभाग में पदस्थ हैं डा अम्बेडकर जयंती पर उन्होंने बाहमण समाज एवं उसकी महिलाओ पर जानबुझकर अपमान जनक टिप्पणी कि है मध्यप्रदेश राजस्थान और जगहो पर बाहमण समाज द्वारा ज्ञापन दिया जा रहा है उस व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई कि मांग कि गई है साथ ही पद से निलंबित किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}