
ताल तहसील में एस आई आर का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करने वाले 32 बी एल ओ को एसडीएम द्वारा सम्मानित किया गया
ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त मतदाताओं का विशेष गहन पुनरिक्षण (SIR) कार्यक्रम पूरे प्रदेश में संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत विधानसभा क्षेत्र आलोट अंतर्गत ताल तहसील में घर-घर जाकर BLO तथा नपा कर्मचारी सहयोगियों द्वारा मतदाताओं की जानकारी एकत्रित कर डिजीटलाइजेसन का कार्य किया गया जिस कार्य मे जिन BLO ने 100% कार्य पूर्ण कर दिया है ऐसे ताल तहसील के 32 BLO एवं सुपरवाइजर को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य अतिथी अनुविभागी अधिकारी रचना शर्मा नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश परमार मंडल अध्यक्ष शुभम राठौड़ गोपाल डांगी तहसीलदार निर्भय सिंह पटेल मुख्य नगर पालिका अधिकारी गौरव शर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुआ
सुपरवाइजर मनीष हाडा, राजेश कुमावत, अशोक शर्मा, रघुवीर सिंह सोलंकी, राजेश शर्मा, भेरुलाल परमार आदि एवं नरेंद्र शुक्ला, आसिफ खान, विरपाल सिँह, नदीम मेव, गोविन्द त्रिवेदी आदि बीएलओ उपस्थित हुए। संचालन मोहित शर्मा ने किया आभार CMO गौरव शर्मा ने माना।



